70 प्रतिभागियों ने 30 पदक के लिए पेश की दावेदारी

डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान (मकबरा स्टेडियम) में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:53 PM (IST)
70 प्रतिभागियों ने 30 पदक के लिए पेश की दावेदारी
70 प्रतिभागियों ने 30 पदक के लिए पेश की दावेदारी

अयोध्या : डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान (मकबरा स्टेडियम) में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का बुधवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। अंतिम दिन 70 प्रतिभागियों ने 30 पदकों के लिए दावेदारी प्रस्तुत की। अंडर-16 बालक वर्ग 3000 मीटर वाक रेस में सत्य प्रकाश प्रथम, श्याम किशन द्वितीय, अक्षय सिंह तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मानसी प्रथम, शिवानी द्वितीय, तान्या तृतीय रहीं। अंडर-18 बालिका वर्ग 3000 वाक रेस में मानसी यादव प्रथम, हिना द्वितीय, ज्योति चौहान तृतीय रहीं। बालक वर्ग में आकाश वर्मा प्रथम, अंकित यादव द्वितीय, स्वप्निल यादव तृतीय रहे। अंडर-20 बालक वर्ग 100 मीटर में अभिजीत सिंह प्रथम, शुभम श्रीवास्तव द्वितीय, अभय सिंह तृतीय रहे। अंडर-16 बालक वर्ग में 100 मीटर रेस में एजाज प्रथम, विवेक द्वितीय, अर्पित तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में राहुल निषाद प्रथम, विवेक द्वितीय, अर्पित तृतीय रहे। अंडर-18 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में विपिन वर्मा प्रथम, मो. तारिक द्वितीय, आकाश तृतीय रहे। अंडर-20 बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में शुभम श्रीवास्तव प्रथम, अभय सिंह द्वितीय, राकेश कुमार तृतीय रहे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने विजेता एथलीटों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए। कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही यह एक ऐसा अवसर होता है जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एएसपी पलाश बंसल, संघ चेयरमैन गिरीश पति त्रिपाठी, सचिव प्रमेंद्र सिंह, आयोजन सचिव धर्मेंद्र सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के क्रीड़ा शिक्षक, खेल प्रेमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी