मिले 53 और कोरोना संक्रमित, 18 सौ के पार तादाद

जासं अयोध्या शुक्रवार को 53 और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद कुल संक्रमितों की तादाद 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:59 PM (IST)
मिले 53 और कोरोना संक्रमित, 18 सौ के पार तादाद
मिले 53 और कोरोना संक्रमित, 18 सौ के पार तादाद

अयोध्या: शुक्रवार को 53 और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद कुल संक्रमितों की तादाद 1846 हो गई है। शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के धनीराम का पुरवा में चार, साहबगंज, पुलिस लाइन व कृष्णानगर में दो, नवीनमंडी में तीन व सोहावल के सुचित्तागंज में तीन, लछन सिंह का पुरवा में दो, तारुन के जैसिंहमऊ में दो, पूराबाजार में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नगर निगम के आदर्शपुरम, जयनगर कॉलोनी, जनौरा, हौसलानगर, फतेहगंज, घोसियाना, राघवेंद्र नगर, आवास विकास कॉलोनी, बलरामपुर हाउस में एक-एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया। पूराबाजार के जलालुद्दीन नगर, रसूलाबाद, सरायरासी, मसौधा के देवनगर कॉलोनी, सोहावल के शेखपुर जाफर, तारुन के तारापुर व बारा में एक-एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। वहीं शुक्रवार को 38 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। इसके बाद जिले में सक्रिय केसों की संख्या छह सौ रह गई है। वहीं संक्रमितों की उनकी स्थिति के अनुसार आइसोलेट किया जा रहा है। जिन लोगों के लक्षण बेहद हल्के हैं, उन्हें उनके घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है, जबकि गंभीर स्थिति वाले व बुजुर्गवारों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी