बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने की कतार में 365 विद्यालय

फैजाबाद: आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज हो गई है। हालां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:07 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने की कतार में 365 विद्यालय
बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने की कतार में 365 विद्यालय

फैजाबाद: आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज हो गई है। हालांकि परीक्षा केंद्र की कतार वाले विद्यालयों की भौतिक संसाधन रिपोर्ट, तिथि बीतने जाने के बाद भी ऑनलाइन नहीं हो सकी। इन दिनों शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालयों के संसाधन की रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार केंद्र बनने की कतार में कुल 365 विद्यालय हैं। इसके ऑनलाइन होने के बाद ही परीक्षा केंद्र निर्धारित हो सकेंगे।

जिले में इस श्रेणी के 409 विद्यालय हैं। गत दिनों परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई। 15 सितंबर तक ये ऑनलाइन होना था। इसके पहले इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य से उपलब्ध संसाधन की रिपोर्ट तलब की गई। इसी क्रम में तकरीबन 366 विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन की सूची तैयार हो गई, जिसे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। एक दूसरी ओर इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वालों की तादाद 11 हजार कम हो गई है। गत वर्ष कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, एक लाख 16 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देने को पंजीकृत थे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने बताया कि जल्द ही सभी विद्यालयों की जांच आख्या व विद्यालयवार उपलब्ध संसाधन ऑनलाइन कर दिए जाएंगे। बोर्ड से ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारित होंगे।

chat bot
आपका साथी