42 केंद्रों पर 33 हजार छात्र आज देंगे टीईटी परीक्षा

तैयारी पूरी-तैनात किए गए 14 सेक्टर व 42 स्टैटिक मजिस्ट्रेट ।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:51 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:00 AM (IST)
42 केंद्रों पर 33 हजार छात्र आज देंगे टीईटी परीक्षा
42 केंद्रों पर 33 हजार छात्र आज देंगे टीईटी परीक्षा
फैजाबाद (जेएनएन) । शिक्षक पात्रता परीक्षा आज होगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। परीक्षा दो पारियों में 10 से 12 व तीन से साढ़े पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा में कुल 33 हजार 87 छात्र-छात्राएं व शिक्षक सम्मिलित होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। इसके लिए छह सचल दल जिलाधिकारी स्तर से गठित किए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक को मोबाइल रहने का निर्देश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने बताया परीक्षा शहरी क्षेत्रों के 42  केंद्र में होगी। इसके लिए 14 सेक्टर 42 स्टैटिक तैनात किए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है।  पहली पाली की परीक्षा में 21851 व दूसरी पाली की परीक्षा में 11236 छात्र सम्मिलित होंगे।

chat bot
आपका साथी