अयोध्या डिपो की बस में धराए 27 बिना टिकट यात्री

अयोध्या परिवहन निगम के अयोध्या डिपो की बस में 27 बिना टिकट यात्रियों के मिलने की खबर ने अि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:50 PM (IST)
अयोध्या डिपो की बस में धराए 27 बिना टिकट यात्री
अयोध्या डिपो की बस में धराए 27 बिना टिकट यात्री

अयोध्या : परिवहन निगम के अयोध्या डिपो की बस में 27 बिना टिकट यात्रियों के मिलने की खबर ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी। आरोप है कि पहले मामले को रफादफा किए जाने का प्रयास किया गया। अधिकारियों की कार्यशैली पर अंगुलियां उठने लगी तो मामले में दो दिन बाद कार्रवाई करते हुए दोषी चालक व परिचालक की संविदा समाप्त कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

घटना 21 अप्रैल रात्रि ढाई बजे की है। 20 अप्रैल को कानपुर से निकली अयोध्या डिपो की बस में 47 यात्री सवार थे। बस में सवार 27 यात्रियों को अकबरपुर- अंबेडकरनगर जाना था, लेकिन परिचालक ने उनका टिकट तकरीबन आठ किलोमीटर पहले अन्नावा का बनाया। अकबरपुर डिपो के चेकिग स्क्वायड ने शिवबाबा के पास बस रोक कर चेकिग की। जांच में 27 लोगों के पास कम दूरी का टिकट देख चेकिग टीम के होश उड़ गए। सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) बीडी यादव ने बस परिचालक दीपनारायण तिवारी से इलेक्ट्रानिक टिकटिग मशीन (ईटीएम) मांगी तो उसने देने से इंकार करते हुए कहा कि सबका टिकट बनाने के बाद ही मशीन देंगे। इस बात को लेकर एटीआई व परिचालक के बीच सड़क पर नोकझोंक भी हुई, लेकिन परिचालक ने एटीआई को मशीन नहीं दी। परिचालक मशीन लेकर बस में बैठ गया और चालक प्रेमनारायण तिवारी से बस लेकर चलने को कहा। चेकिग स्क्वायड मौके पर कुछ नहीं कर सका। चेकिग स्क्वायड ने घटना की सूचना आरएम एसपी सिंह को दी। उन्होंने रिपोर्ट तलब की और अयोध्या डिपो के एआरएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस बीच मामले की जानकारी एमडी तक पहुंच गई। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। पांच से अधिक बिना टिकट यात्रियों के मामले में एमडी ने फौरन संविदा समाप्त करने का निर्देश दे रखा है, फिर इस मामले में देरी की वजह तलाशी जाने लगी। अधिकारियों पर दोषी को बचाने के प्रयास पर अंगुलियां उठने लगी। शुक्रवार को एआरएम महेश कुमार ने बताया कि दोषी संविदा चालक व परिचालक की संविदा समाप्त कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी