बदतर हुए हालात, मिले 150 संक्रमित, पांच से ज्यादा के एकत्र होने पर रोक

कोरोना संक्रमण की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। बुधवार को 150 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं व्यापारी नेता राकेश जायसवाल की कोरोना से मृत्यु हो गई। प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर एक समय में पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:44 PM (IST)
बदतर हुए हालात, मिले 150 संक्रमित, पांच से ज्यादा के एकत्र होने पर रोक
बदतर हुए हालात, मिले 150 संक्रमित, पांच से ज्यादा के एकत्र होने पर रोक

अयोध्या: कोरोना संक्रमण की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। बुधवार को 150 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं व्यापारी नेता राकेश जायसवाल की कोरोना से मृत्यु हो गई। प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर एक समय में पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी अनुज झा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सैनिटाइजर रखने को अनिवार्य किया गया है। वहीं कोरोना के लिहाज से शहर में सबसे ज्यादा चिताजनक स्थिति रामनगर कॉलोनी की होती जा रही है। रामनगर कॉलोनी में बीते सात दिनों में ही 30 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा 12 संक्रमित रामनगर कॉलोनी में मिले। शहर में साकेतपुरी में छह, वजीरगंज जप्ती व बहादुरगंज में पांच-पांच, रेलवे स्टेशन तोगपुर में चार-चार व मुकेरीटोला, आवास विकास, प्रभाकुंज, अंगूरीबाग, अमानीगंज के भावुपुर, मिल्कीपुर के कलंदरपुर में तीन-तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शहर में शक्तिविहार, दुर्गापुरी, सिविल लाइंस, अश्वनीपुरम्, आदर्शपुरम्, देवकाली, रेलवे स्टेशन रोड, जेबी पुरम्, मवई के पटरंगा, मिल्कीपुर के किनौली, पूराबाजार के रामपुरसर्धा, सीएचसी रुदौली में दो-दो संक्रमित मिले हैं। नगर निगम में अब्बू सराय, दिल्ली दरवाजा, मुकेरीटोला, ख्वासपुरा, टकसाल, बेनीगंज, अश्वनीपुरम्, राठहवेली, बेगमगंज, नीलविहार, सैनिक भवन, हौसलानगर, साहबगंज, गांधीनगर, कौशलेजकुंज समेत अन्य इलाकों में 150 लोगों को जांच में संक्रमित पाया गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या सिर्फ पांच रही। इसके बाद सक्रिय केस का आंकड़ा 851, संक्रमितों का 9129 व ठीक होने वालों का 8144 हो गया है। फिलहाल रामनगर कॉलोनी की स्थिति चिताजनक है।

chat bot
आपका साथी