मंदिर निर्माण के लिए बैंक खाते में नित्य आ रहे 15 लाख रुपये

एसबीआई पीएनबी व बैंक ऑफ बड़ौदा में है ट्रस्ट का खाता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:55 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:55 AM (IST)
मंदिर निर्माण के लिए बैंक खाते में नित्य आ रहे 15 लाख रुपये
मंदिर निर्माण के लिए बैंक खाते में नित्य आ रहे 15 लाख रुपये

अयोध्या (प्रवीण तिवारी): भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर रामभक्तों में कदम दर कदम उल्लास बयां हो रहा है। न सिर्फ प्रतिदिन श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है बल्कि मंदिर निर्माण के लिए सतत श्रद्धा का समर्पण भी बढ़ रहा है। निधि समर्पण अभियान के अतिरिक्त बैंकों के खाते में रोज औसतन 15 लाख रुपये आ रहे हैं। यह पूरी रकम भक्तजन ई-बैंकिग के माध्यम से ही ट्रस्ट के खातों में भेज रहे हैं। भक्तों के समर्पण में कैशलेस बैंकिग की धूम है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर का निर्माण शुरू करने के पहले भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में खाता खोला। इस खाते में देशभर से भक्तों ने धनराशि भेजनी शुरू की, यह सिलसिला आज भी जारी है। कालांतर में जब निधि समर्पण अभियान शुरू हुआ तो ट्रस्ट ने पीएनबी व बॉब में भी खाता खोला, यहां भी समर्पण राशि भेजने की सुविधा शुरू हो चुकी है। इन्हीं बैंक खातों में नित्य धनराशि आ रही है। ट्रस्ट की ओर से बताया भी जा चुका है कि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत कुल तीन हजार तीन सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

----------

नित्य बढ़ रहा रामलला का चढ़ावा

अयोध्या: इस समय ट्रस्ट कार्यालय के अलावा रामलला का चढ़ावा भी दिन ब दिन बढ़ रहा है। ट्रस्ट कार्यालय में औसतन चेक व कैश को मिला कर रोज दो लाख रुपये रोज आते हैं। दूसरी ओर जब गत महीने दानपात्र की धनराशि गिनी गई तो उसका औसत लगभग एक लाख रुपये प्रतिदिन पाया गया। ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्त कहते हैं कि ये सब रामभक्तों में उत्साह का प्रतिफल है।

chat bot
आपका साथी