होटल में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार

शहर के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में जुआ खेलते 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी शहर के पॉश इलाके के निवासी हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 मोबाइल समेत एक लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में होटल प्रबंधन को भी नोटिस भेजी गई है. 10 मोबाइल समेत एक लाख 60 हजार रुपये बरामद.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:06 PM (IST)
होटल में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार
होटल में जुआ खेलते 11 गिरफ्तार

जासं, अयोध्या: शहर के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में जुआ खेलते 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी शहर के पॉश इलाके के निवासी हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 मोबाइल समेत एक लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में होटल प्रबंधन को भी नोटिस भेजी गई है।

गुरुवार की रात्रि सूचना मिलते ही डीआईजी दीपक कुमार ने एसपी सिटी विजयपाल सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया। पुलिस बल के साथ कोतवाली नगर निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव के होटल में छापा मारते ही अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते मनोज कुमार, राजेश कुमार खत्री, राकेश खत्री, महेश कुमार खत्री, दिनेश कुमार तोलानी, उमेश कुमार तोलानी, बृजेश चंगुलानी (सभी निवासी टकसाल), दिनेश कुमार खत्री निवासी रामनगर, सुनील कुमार निवास मकबरा-रामनगर, नितिन केवलानी व मनोज कुमार निवासी कंधारी बाजार-रिकाबगंज को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया कि इनके कब्जे से दो ताश की गड्डी, 10 मोबाइल, फड़ से एक लाख 45 हजार 940 रुपये व जामा तलाशी में 14 हजार 60 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्यप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी रिकाबगंज सुनील कुमार, चौकी प्रभारी साहबगंज मनीष कुमार चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रामनगर दिनेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी फतेहगंज अमित शंकर यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। कोतवाली नगर में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ जुआ एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी