करंट से मजदूर की मौत, पत्नी व बेटा घायल

संवादसूत्र इकदिल ग्राम पंचायत मुरैथा के मजरा ग्राम शहजादपुर (बंजारा डेरा) में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:26 PM (IST)
करंट से मजदूर की मौत, पत्नी व बेटा घायल
करंट से मजदूर की मौत, पत्नी व बेटा घायल

संवादसूत्र, इकदिल : ग्राम पंचायत मुरैथा के मजरा ग्राम शहजादपुर (बंजारा डेरा) में बुधवार को तड़के करीब पांच बजे घर में करंट से मजदूर की मृत्यु हो गई तथा उसकी पत्नी व बेटे सहित पड़ोसी बचाने की कोशिश में घायल हो गए। 46 वर्षीय रामदयाल पुत्र मंगल सिंह शौच क्रिया के लिए जा रहा था, तभी घर के टिनशेड पर बिजली कनेक्शन की सर्विस केबल चटकने से टिनशेड में करंट उतरने से रामदयाल को करंट लग गया। उसको बचाने के लिए पत्नी मीना देवी और पुत्र निर्मल के अलावा पड़ोसी सुरेश दौड़े तो वे भी चिपक गए। तब गांव वालों ने बिजली विभाग को फोन कर शटडाउन करवाया। तब तक रामदयाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी और पुत्र व पड़ोसी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। मीना देवी ने बताया कि पति मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते थे। अभी तक उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है, जिसके कारण दीवार पर टिनशेड डालकर गुजर बसर कर रहे थे। अगर आवास मिल जाता तो हो सकता पति की जान न जाती। रामदयाल चार पुत्रियां व दो पुत्र छोड़ गए हैं। बड़ी पुत्री सुलेखा 26 वर्ष की शादी दीपावली के बाद होनी है। बिजली विभाग के अवर अभियंता राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल पर एसआई नरेश सिंह ने पंचनामा भरा।

------------

डिवाइडर से टकराकर कार पलटी, एक की मौत

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : ग्राम कैस्त के समीप हाईवे पर मृत सांड़ को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि चालक गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना मंगलवार देर शाम घटित हुई। दुर्घटना से पूर्व एक कार एक सांड़ से टकरा गई थी, जिससे सांड़ की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। उसके पीछे ही इटावा की ओर से एक आई-10 कार जसवंतनगर की ओर आते समय जैसे ही एचपी पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तो पहले से मृत सांड़ से टकराकर कार अनियंत्रित होकर डिवाडडर पर चढ़कर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार एक मैरिज होम के चौकीदार 55 वर्षीय चंद्रभान उर्फ पप्पू कठेरिया पुत्र हजारी लाल निवासी कैस्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चला रहे देवेंद्र कुमार पांडेय पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय निवासी गुलाबबाड़ी जसवंतनगर घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से आयुर्विज्ञान विवि सैफई रेफर किया गया। चंद्रभान का 28 वर्षीय पुत्र रामू कठेरिया है, जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक भूमिहीन था। बताते हैं कि कैस्त के समीप लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा छुट्टा पशु सड़कों पर विचरण करते हैं, जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, मगर प्रशासन की ओर से इन पशुओं को गोशालाओं में बंद नहीं करवाया जाता। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी