समूह सखी से सुधर रहा महिलाओं का जीवन स्तर

जासं इटावा उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधन इकाई के तत्वावधान में समूह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:49 PM (IST)
समूह सखी से सुधर रहा महिलाओं का जीवन स्तर
समूह सखी से सुधर रहा महिलाओं का जीवन स्तर

जासं, इटावा : उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधन इकाई के तत्वावधान में समूह सखी मॉड्यूल भाग-तीन का प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बकेवर में सीडीओ डॉ. राजा गणपति आर के निर्देशन में आयोजित किया गया। इसमें जनपद के सभी ब्लाकों से समूह सखियों ने प्रतिभाग किया।

उपायुक्त स्वत: रोजगार बृज मोहन अंबेड ने कहा कि समूह सखी आजीविका मिशन क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को आजीविका से जोड़कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रुपया बचाना भी रुपया कमाने के बराबर है। जिला मिशन प्रबंधक डॉ. नंदकिशोर साह ने बताया कि समूह सखी मॉड्यूल तीन प्रशिक्षण के दौरान सूक्ष्म ऋण योजना क्या है, सामुदायिक निवेश निधि क्या है, कैसे प्राप्त होगा, सूक्ष्म ऋण योजना प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। समूह कौन सी गतिविधियों से आय कर सकती है, खर्च में कमी ला सकती है, विकास योजना तैयार करना एवं उनका आंकलन व वरीयता सूची बनाने, संशोधनों की जरूरतों संबंधित मुद्दों पर निर्णय एवं नियोजन बनाना आदि सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण के पांचवें दिन फील्ड विजिट कराया जाएगा। प्रशिक्षक वेंकट राव डीआरपी ने समूह के माइक्रो क्रेडिट प्लान के चरण, उसका महत्व के बारे में जानकारी दी। आचार्य डॉ. सुरेशचंद्र राजपूत, बीआरपी एकता व डौली सहित ललिता, सीमा, सत्यवती, सुधा, मोनू दुबे, प्रीति, सीखा, अर्चना, नीलम, सोनम, सरिता आदि प्रतिभागी मौजूद रहीं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ

जासं, इटावा : शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सुमन यादव के सानिध्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा द्वारा छात्राओं को स्त्री जन्म का स्वागत एवं बेटी बचाओ की शपथ दिलाई गई।

विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संगीत के क्षेत्र में शालिनी मिश्रा एवं प्रगति को, शिक्षा के क्षेत्र में स्तुति वर्मा को, बुनाई के क्षेत्र में अंशु को, खेल के क्षेत्र में दीपांशी जैन को पुरस्कृत किया गया। डॉ. ज्योति वर्मा ने कहा कि बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए। बेटियां हमारे समाज की रीढ़ हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बिदु सिंह ने किया। जागृति वर्मा, सुशीला गौतम, बबिता सिंह, अनीता बोस, संगीता चतुर्वेदी, रचना अग्रवाल, दीप्ति दीक्षित, विप्पीलता, वंदना सक्सेना, आकांक्षा यादव, शैव्या यादव, अंजुलि यादव, दीक्षा यादव, गुलशन फारूकी, सुश्री कल्पना गुप्ता एवं सुश्री विभा उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी