दवा लेकर लौट रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत

जासं इटावा अस्पताल से दवा लेकर अपने घर पैदल जा रही महिला की गैस प्लांट के पास बाइक की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:09 PM (IST)
दवा लेकर लौट रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत
दवा लेकर लौट रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत

जासं, इटावा : अस्पताल से दवा लेकर अपने घर पैदल जा रही महिला की गैस प्लांट के पास बाइक की जोरदार टक्कर से मृत्यु हो गई। इकदिल थाना क्षेत्र के मेहतुआ गांव की 38 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी रामवीर बाथम शनिवार की दोपहर इटावा दवा लेने के लिए आई थी। वह शाम को बस अड्डा तिराहे से कैशोपुर तक जाने के लिए टैंपो में सवार हुई। कैशापुर में टैंपो से उतर कर जब पैदल अपने गांव जा रही थी तभी सामने से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मजदूर रामवीर के मुताबिक पुष्पा देवी को घर ले जाकर सिर पर पट्टी बंधवा कर प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन देर रात हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे दो पुत्रियां और एक पुत्र को छोड़ गई है। बाइक की टक्कर से बालिका ने दम तोड़ा फ्रेंडस कालोनी थाना अंतर्गत कालपी सर्कुलर रोड पर आजाद नगर में पानी की टंकी के सामने शनिवार की रात करीब 10 बजे बाइक की टक्कर से घायल हुई सात साल की गुंजन पुत्री उदयभान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। स्वजन के मुताबिक उस रात गुंजन अपने 10 साल के भाई आदित्य के साथ घर की सीढि़यों से उतरकर सड़क किनारे खड़ी हुई थी तभी नशे में बाइक सवार ने आकर दोनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। दोनों को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज सैफई के लिए रेफर किया गया था। इधर मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना घटित होते ही बाइक को कब्जे में ले लिया था जबकि बाइक सवार भाग निकला था। गुंजन अवंतीबाई स्कूल में कक्षा चार की छात्रा थी। दूसरी तरफ एक अन्य सड़क हादसा जसवंतनगर थाना अंतर्गत घटित हुआ। इसमें बाइक सवार अमर प्रताप व वीरभान पुत्रगण ज्ञान सिंह, परी पुत्री विक्रम सिंह निवासीगण ग्राम चंदरपुरा सिविल लाइन ट्रक की टक्कर लगने से घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी