बस की टक्कर से महिला की मौत,पति-पुत्र घायल

जागरण संवादददाता इटावा बढ़पुरा थाना अंतर्गत कामेत में गुरुवार को दोपहर बाद बस ने पीछे स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:48 PM (IST)
बस की टक्कर से महिला की मौत,पति-पुत्र घायल
बस की टक्कर से महिला की मौत,पति-पुत्र घायल

जागरण संवादददाता, इटावा : बढ़पुरा थाना अंतर्गत कामेत में गुरुवार को दोपहर बाद बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उसका पति व मासूम बेटा घायल हो गए।

रतनूपुरा अड्डा बढ़पुरा निवासी 28 वर्षीय अंजू देवी के ममेरे भाई विमलेश निवासी ग्राम डुढ़हा मलाजनी जसवंतनगर के पुत्र का मूल शांति संस्कार कार्यक्रम बुधवार को था। कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अंजू देवी अपने पांच साल के पुत्र साहिल और पति नीरज जाटव के साथ बुधवार की शाम को गई थी। गुरुवार को वह अपने घर के लिए बाइक से चली थी। जब बाइक कामेत में आजाद ढाबा के के पास पहुंची तभी इटावा से ग्वालियर की तरफ तेज गति से जा रही बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे अंजू देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसकी गोद से छिटक कर साहिल दूर जा गिरने के साथ ही पति भी घायल हो गए। पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य हादसों में चार घायल फ्रेंडस कालोनी थाना अंतर्गत महेरा चुंगी के पास बस की टक्कर से बाइक सवार निशात चौधरी पुत्र गम्मू चौधरी निवासी ब्राउनगंज व रॉकी पुत्र नरेंद्र चंद्र निवासी प्रकाशनगर घायल हो गए। इकदिल थाना अंतर्गत ग्राम बालमपुर में श्रीप्रकाश पुत्र मुन्नीलाल निवासी अकबरपुर इकदिल बाइक से जाते वक्त फोरव्हीलर की टक्कर से घायल हो गए। बढ़पुरा थाना अंतर्गत कामेत में पप्पू होटल पर ट्रक पर चढ़ते समय प्रदीप पुत्र रामनाथ निवासी कछवाई एका फिरोजाबाद गिरकर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी