जनता की सेवा के लिए आगे आना होगा

जागरण संवाददाता इटावा जायंट्स परिवार द्वारा संयुक्त अधिष्ठापन प्रथम यूनिट काउंसिल मीट व ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:33 PM (IST)
जनता की सेवा के लिए आगे आना होगा
जनता की सेवा के लिए आगे आना होगा

जागरण संवाददाता, इटावा : जायंट्स परिवार द्वारा संयुक्त अधिष्ठापन, प्रथम यूनिट काउंसिल मीट व जायंट्स महान दिवस का आयोजन आरएम फार्महाउस दतावली में हुआ। विशिष्ट अतिथि डा. मुकेश कुमार यादव व प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल ने जायंट्स परिवार की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. आरके अग्रवाल ने कहा कि विशेष समिति सदस्य डा. शिवराज सिंह यादव के निर्देशन में समाजसेवा के कार्य सराहनीय हैं। हमें जनता की सेवा के लिए आगे आना होगा।

जनपद में शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग से जुड़े हुए लोग अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं यह ग्रुप के लिए गौरव का विषय है। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन शाखा पांच के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप आफ दतावली, पिलुआ महावीर, दतावली डायमंड, सैफई, छितौनी, लाखापुर चेतना, इष्टिकापुरी रूरा व साईं सिटी उदयपुरा के लिए नए अध्यक्ष क्रमश: सर्वेश कुमार आचार्य, नीलाम यादव, मनीष सहाय, केपी शाक्य, डा. कैलाश यादव, इंजी. कृपा शंकर यादव, मंजूलता राजपूत, संजीव यादव व उनके निदेशक मंडल ने शपथ ग्रहण की। 17 सितंबर से 23 सितंबर तक संचालित सेवा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को पुरस्कार दिए गए। दीक्षाधिकारी ऊषा यादव, उपाध्यक्ष जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन शाखा पांच ने नए सदस्य पूरन सिंह पाल, कुसुम गुप्ता, रीता गुप्ता, विमला देवी, प्रदीप कुमार, दीपक शाक्य को शपथ ग्रहण कराकर शामिल किया। निदेशक विपिन कुमार मिश्रा व यासीन अंसारी ने निदेशक मंडल व अध्यक्षों को शपथ ग्रहण कराई। प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर विमल कुमार यादव, वित्त निदेशक दाऊदयाल वर्मा, ऊषा यादव ने ग्रुप के कार्यों पर प्रकाश डाला। संयोजक रामनरेश यादव ने सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी