समय आने पर जरूर लगवाएं दूसरी डोज

जागरण संवाददाता इटावा कोरोना से जंग अभी जारी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:16 PM (IST)
समय आने पर जरूर लगवाएं दूसरी डोज
समय आने पर जरूर लगवाएं दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना से जंग अभी जारी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जिला अस्पताल, मेडिकल केयर यूनिट और उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी ब्लाकों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब दूसरी डोज न लगवाने वाले लोगों पर फोकस कर रहा है। इस अभियान को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना टीका की दूसरी डोज के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए और दूसरी डो•ा का समय आने पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। डा. श्रीनिवास ने कहा कि विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर दूसरी डोज लगवाने के लिए जो व्यक्ति नहीं आए हैं उनको चिह्नित कर सूची उनके क्षेत्रों में भेजी गई है। क्षेत्र की आंगनबाड़ी और आशाओं को उन लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है। वह सभी जो पहली डोज लगवा चुके हैं लेकिन दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई वह लोग टीकाकरण केंद्रों पर जाएं और टीकाकरण करवाएं। त्योहारों का समय, इसलिए टीकाकरण जरूरी महेवा सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि महेवा, लखना, बकेवर, बिजौली, उरेंग टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को लोगों ने उत्साहपूर्वक टीकाकरण करवाया। डा. त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों का समय चल रहा है, इसलिए और जरूरी है कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर आकर टीकाकरण करवाएं। भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाएं और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कुछ ग्रामीणों ने टीकाकरण करवाने के बाद अपने अनुभव उनसे साझा किए और बताया टीकाकरण कराने के बाद उन लोगों को गठिया जैसी बीमारी में आराम मिला है, साथ ही जल्दी-जल्दी सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं से निजात मिली है। सीएचसी पर शकुंतला देवी ने टीकाकरण करवाया और कहा दोनों डोज लगवाने पर कोई परेशानी नहीं हुई थी। प्रथम डोज के मुकाबले द्वितीय डोज केवल 28 फीसद

स्वास्थ्य विभाग के लिए द्वितीय डोज लगवाने वालों की संख्या कम होना चिता का विषय बना हुआ है। जनपद में कुल 11 लाख 77 हजार 453 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 18 अक्टूबर तक प्रथम डोज 6 लाख 46 हजार 265 लोगों को व द्वितीय डोज 1 लाख 84 हजार 150 लोगों को लग चुकी थी। प्रथम डोज कुल लक्ष्य का 55 फीसद व द्वितीय डोज प्रथम डोज के सापेक्ष 28.5 फीसद अब तक लग चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. श्रीनिवास बताते हैं कि नगर क्षेत्र में 44 आशाओं को द्वितीय डोज न लगवाने वालों की सूची दी गई है। आशाएं घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगी और द्वितीय डोज लगवाएंगी। यह लक्ष्य नवंबर तक पूरा किया जाना है।

chat bot
आपका साथी