वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का वीडियो वायरल

संवादसूत्र बसरेहर तीन माह पूर्व प्रशासन जिस अंदाज में वनविभाग की भूमि दबंगों से मुक्त कराई थ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:09 PM (IST)
वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का वीडियो वायरल
वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का वीडियो वायरल

संवादसूत्र, बसरेहर : तीन माह पूर्व प्रशासन जिस अंदाज में वनविभाग की भूमि दबंगों से मुक्त कराई थी। दबंगों ने उसी अंदाज में फिर से करीब 50 बीघा भूमि अपने खेतों में मिलाकर कब्जा कर लिया। इस तथ्य का क्षेत्र में वीडियो वायरल किया जा रहा है। हालांकि दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन क्षेत्र में जो चर्चा है उसके अनुसार इसमें कुछ विभागीय अधिकारियों-कर्मियों की मिलीभगत बताई जा रही है

ग्राम पंचायत मूंज व उसके आसपास लगने वाले गांव के पास सैकड़ों बीघा भूमि वन विभाग की है जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बीते तीन माह पूर्व अभियान चलाकर सभी भूमि कब्जा मुक्त कराकर खूंटी लगाकर निशानदेही कर दी थी। कई ग्रामीणों ने बताया है कि आसपास क्षेत्र के दबंग लोगों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर करीबन 50 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर के द्वारा हल चलाकर उसे अपने खेतों में सम्मिलित करके कब्जा कर लिया है इसका वीडियो भी ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया और उसे वायरल भी कर दिया गया फिर भी किसी अधिकारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। धरातल पर फिर से कब्जा होने के हालात साफ नजर आ रहे हैं। करीब 360 बीघा पर कब्जा शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र महिपाल सिंह ने बताया कि करीब 360 बीघा उपजाऊ वन विभाग की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और उस पर धान की फसल उगा दी गई है। अभी कुछ जमीन पर अभी भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन जांच के नाम पर सभी कुछ गोलमाल कर दिया जाता है। सामाजिक वानिकी प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने बताया है कि शिकायत की जांच कराई जा रही है, मौके पर टीम को भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय भूमि पर किसी का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा, जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी