छूटे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता इटावा प्रदेश के औसत टीकाकरण 60 फीसद से जनपद में कम टीकाकरण औसत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:49 PM (IST)
छूटे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण
छूटे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रदेश के औसत टीकाकरण 60 फीसद से जनपद में कम टीकाकरण औसत रहने पर शासन ने चिता जताई है। अब टीकाकरण अभियान को तेज गति प्रदान करने के लिए नए सिरे से तैयारी की जा रही है। शासन के निर्देश पर मंडल के एडी स्वास्थ्य डा. जीके मिश्रा ने गुरुवार को टीकाकरण अभियान से जुड़े हुए चिकित्साधिकारियों के साथ लंबी बैठक की और छूटे हुए क्षेत्रों में पहले टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया। जनपद में अभी तक केवल पहली डोज का 56 फीसद टीकाकरण हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में उदी, ताखा, भरथना व जसवंतनगर क्षेत्रों में अभियान की स्थिति खराब पाई गई है। जबकि बसरेहर, महेवा, सैफई क्षेत्र में स्थिति ठीक है। इन इलाकों में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिल्कुल टीकाकरण नहीं हुआ है। अब पूरा फोकस उन्हीं क्षेत्रों पर किया जाना है। जब तक टीकाकरण वहां पर पूरा न हो जाए तब तक शिविर लगातार उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।

शहर के मुस्लिम इलाकों में भी टीकाकरण अभियान धर्म गुरुओं के सहयोग से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ डा. भगवानदास ने बताया कि प्रदेश के सापेक्ष औसत लक्ष्य नवंबर तक पूरा करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके लिए विशेष अभियान चलाए जाने की रणनीति बनाई गई है। 56 फीसद टीकाकरण अब तक हुआ

जनपद में कुल 11 लाख 74 हजार 453 लोगों को टीकाकरण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 20 अक्टूबर तक छह लाख 55 हजार 224 लोगों को पहली डोज व एक लाख 93 हजार 043 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। पहली डोज को शासन द्वारा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी