निर्धारित केंद्रों में लॉकडाउन में भी होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता इटावा वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:36 PM (IST)
निर्धारित केंद्रों में लॉकडाउन में भी होगा टीकाकरण
निर्धारित केंद्रों में लॉकडाउन में भी होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, इटावा : वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। जबकि रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। 45 साल के ऊपर सभी पात्र लोग निकटतम केंद्र पर आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी प्रूफ के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर के टीकाकरण कराएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सतेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद निर्धारित केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। 45 साल से ऊपर वाले सभी पात्र व्यक्ति आधार कार्ड लेकर निकटतम टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में टीके लगवा करके कोविड-19 से अपने को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि लाकडाउन होने के बावजूद आधार कार्ड लेकर के लोग निकलें। इस दौरान कोई दिक्कत होने पर अपना आईडी प्रूफ दिखाते हुए बताएं कि वह अमुक टीकाकरण केंद्र टीका लगवाने के लिए जा रहे हैं। ऐसे में संबंधित जिम्मेदार उन्हें टीकाकरण केंद्र जाने से नहीं रोकेंगे। उन्होंने बताया कि 45 साल से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। इसकी वजह से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। ऐसे हालात में पात्र लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण बहुत ही आवश्यक हो गया है। यहां होगा टीकाकरण शहरी क्षेत्र : आयुष विग जिला अस्पताल, मेडिकल केयर यूनिट, करनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ग्रामीण क्षेत्र : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना, अर्बन हेल्थ पोस्ट गिरधारीपुरा, बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरालोकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र यासीनगर, अर्बन हेल्थ पोस्ट रेल मंडी जसवंतनगर, जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरलई, धनुआ, महेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली, लखना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजबपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौरा, बालापुर, समथर, ताखा, खरगपुर सरैया, ऊसराहार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमंतपुरा, बौराइन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैफई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैदपुरा व उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई शामिल है।

लक्षण हैं तो जांच कराएं सीएमओ ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को खांसीए बुखारए सर्दी या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। बाहर रहते वक्त सामाजिक दूरी बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी