प्रधान-सचिव की खींचतान में गोवंश भूखे

संवादसूत्र बकेवर परौली रमायन गोशाला से आसई गोशाला में भेजे गए गोवंश ग्राम प्रधान व सचिव क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:53 PM (IST)
प्रधान-सचिव की खींचतान में गोवंश भूखे
प्रधान-सचिव की खींचतान में गोवंश भूखे

संवादसूत्र, बकेवर : परौली रमायन गोशाला से आसई गोशाला में भेजे गए गोवंश ग्राम प्रधान व सचिव की आपसी खींचतान में भूखे मर रहे हैं। हरा चारा तो दूर सूखा भूसा भी नहीं मिल रहा है। भूख से व्याकुल दो बछड़े बीमार हो गए हैं। इस गांव में नई गौशाला इसी माह बनाई गई है। महेवा ब्लाक के बीहड़ी क्षेत्र के आसई गांव की नई गोशाला में गोवंश की देखभाल न होने से उनका बुरा हाल है। दो बछड़े चारा न मिलने से भूख के कारण बीमार हो गए हैं। बीमार बछड़ों को पशु चिकित्सालय बकेवर के डा. सोमेश निगम, अनिलवीर सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ जाकर उपचार किया। ग्राम प्रधान रविद दीक्षित ने बताया की सचिव आलोक यादव गोशाला आते नहीं हैं फोन पर वे ग्राम प्रधान को आदेश देते हैं कि भूसा खरीद लेना। मैं अपनी निजी गोशाला से भूसा दे रहा हूं जो अधिक दिन तक देना संभव नही होगा। सचिव की कारगुजारियों की सीडीओ व बीडीओ को जानकारी दे दी है। इस सचिव के रहते मेरा गौशाला से कोई संबंध नही रहेगा। सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन स्विच आफ सुनाता रहा। बीडीओ महेवा राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है। अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। समस्या का जल्द ही निदान कराया जाएगा।

--------------

मृत गोवंश को नोंच रहे कौआ

संवादसूत्र, निवाड़ीकला : ब्लाक महेवा क्षेत्र की भरईपुर गोशाला में लापरवाही के कारण आए दिन गोवंश की मौत हो जाती है और •िाम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से बचते दिखाई देते हैं। सोमवार को इस गोशाला में एक गोवंश मृत पड़ा था जिसे कौआ खा रहे थे। वहीं दूसरे गोवंश भी दयनीय हालात में पड़ा दिखाई दिया। परिसर में कीचड़ के कारण गोवंश को खड़े होने की जगह नही है, चारों ओर गंदगी व्याप्त है। गायों को हरे चारे की जगह सिर्फ सूखा भूसा दिया जा रहा है। पंचायत के कार्यवाहक सचिव विजय रतन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही भरईपुर संबद्ध किया गया है, व्यवस्थाओं को दुरस्त करवाने की कोशिश कर रहे है।

chat bot
आपका साथी