कोविड-19 की दूसरी लहर से मुकाबले को यूएमएस सैफई तैयार

जागरण संवाददाता इटावा कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो चुकी हैं। इससे मुकाबला करने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:07 PM (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर से मुकाबले को यूएमएस सैफई तैयार
कोविड-19 की दूसरी लहर से मुकाबले को यूएमएस सैफई तैयार

जागरण संवाददाता, इटावा : कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो चुकी हैं। इससे मुकाबला करने के लिए यूएमएस यानी चिकित्सा विश्व विद्यालय, सैफई का कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह तैयार है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजकुमार ने बताया कि सभी जरूरी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ विश्वविद्यालय का 200 बेड की क्षमता का कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह एक्टिव मोड में कर दिया गया हैं दूसरी लहर मार्च 2021 में प्रारंभ हो चुकी है। यह लहर इस बार लगभग सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है। मृत्यु दर भी अधिक है, संक्रमण के फैलने की दर भी पिछली लहर की अपेक्षा काफी अधिक है तथा इस लहर में पुराने लक्षणों के अतिरिक्त कुछ अन्य नये लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। दूसरी लहर में इन्क्युबेसन पीरियड लगभग 3 से 4 दिनों का है। यही कारण है कि देश में अप्रैल 2021 के प्रथम पखवाड़े में 20 से 65 लाख से ज्यादा केसेज सामने आ चुके हैं जो कि अब तक की सबसे तीव्र गति से बढ़ने वाली संक्रमण दर है। संक्रमण में इस वृद्धि का कारण वायरस में म्यूटेशन होना है जिसमें मुख्य रूप से भारत में पनपा एक म्यूटेन्ट भी है। पुरानी लहर के मुकाबले इस लहर में बच्चे व युवा भी अधिक संक्रमित हो रहे हैं जबकि पहली लहर में अधिक आयु वर्ग के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे थे और बच्चे व युवा कम संक्रमित पाये जा रहे थे। कुछ नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं जैसे आखें लाल होना, दस्त, सुनने की क्षमता पर प्रभाव पड़ना आदि। इस बार का संक्रमण अधिक तेज गति से फैल रहा है तथा मृत्यु दर भी अधिक है। वर्तमान में देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है जिससे संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल सकती है, सरकार द्वारा अब 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की मंजूरी दे दी गई है। कोविड-19 अस्पताल में शासन के आदेशानुसार सभी तैयारियां संचालित हैं। इसके अलावा आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन, क्रिटिकल केयर, हेल्थ केयर वर्कर के लिए क्वॉरेंटाइनए लॉजिस्टिक इत्यादि की भी पर्याप्त व्यवस्था है। सरकार की तरफ से सभी जरूरी दवाएं रीजेंट एवं अन्य जरूरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी है तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है।

chat bot
आपका साथी