खनन माफिया की तलाश में दो टीमें, ट्रक पकड़ा गया

संवादसूत्र उदी थाना बढ़पुरा क्षेत्र के चंबल पुल पर पुलिस पिकेट के दारोगा व सिपाहियों के स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:11 PM (IST)
खनन माफिया की तलाश में दो टीमें, ट्रक पकड़ा गया
खनन माफिया की तलाश में दो टीमें, ट्रक पकड़ा गया

संवादसूत्र, उदी : थाना बढ़पुरा क्षेत्र के चंबल पुल पर पुलिस पिकेट के दारोगा व सिपाहियों के साथ मंगलवार को खनन माफिया द्वारा की गई मारपीट के बाद मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश कर रही हैं लेकिन बुधवार शाम तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा था। हालांकि पुलिस ने ओवरलोड ट्रक को पकड़ लिया था।

मालूम हो कि चंबल पुल के पास स्थित पुलिस पिकेट पर दारोगा संजीव सिंह सहित चार सिपाहियों के साथ ओवरलोड मौरंग के ट्रक को छुड़ाकर ले जाने के मामले में दारोगा संजीव सिंह ने बढ़पुरा थाने में रवि सिंह, छोटू, संजू, दीपक भदौरिया व हनी भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह सभी लोग ग्राम उदी व मध्य प्रदेश के बरही ग्राम के रहने वाले हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर थाना बढ़पुरा प्रभारी जितेंद्र शर्मा व उदी चौकी प्रभारी संत कुमार के नेतृत्व में दो टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के इन लोगों के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। मामले को गंभीरता से लिया गया है, सभी लोग भाग गये हैं, जल्द ही अज्ञात लोगों की भी पहचान कर ली जाएगी। खनन माफिया ने पुलिस पर दुस्साहस भरा काम किया है जिसकी उन्हें सजा मिलेगी। पिकेट पर पुलिस की निगरानी सख्त की गई है, आगे से भी कोई माफिया या दलाल ऐसा करने की हिमाकत नहीं कर सकेगा। कमजोर चंबल पुल पर चार बार दौड़ाया गया ओवरलोड ट्रक पुलिस के साथ हुई मारपीट के मामले में थाना बढ़पुरा में दर्ज मुकदमे को बढ़पुरा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास बताया जा रहा है लेकिन खनन ओवरलोडिग में पकड़े गये ट्रक को कांटा कराने के लिए मध्य प्रदेश में क्यों ले जाया गया। यह किसके आदेश से हुआ। शासन के द्वारा राजस्व चोरी को रोकने के लिए कमजोर चंबल पुल पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन को भी रोकने के आदेश दिये गये हैं तो फिर एक बार ट्रक को ओवरलोड परिवहन करते पकड़े जाने के बाद पुन: ट्रक को कांटा के नाम पर चंबल पुल से क्यों ले जाया गया और उसे वापस भी लाया गया। एक बार ओवरलोड ट्रक को चंबल पुल से ट्रक चालक निकालकर लाया फिर मालिक उसे वापस ले गया। यही नहीं पुलिस के अनुसार मारपीट के बाद ट्रक को माफिया द्वारा भगाकर एमपी सीमा में ले जाया गया। जो कि चौथी बार पुल से गुजरा। खनन अधिकारी बृज बिहारी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को चेक पोस्ट पर इस ट्रक को उनके द्वारा पकड़ा गया था। उन्होंने जनपद सीमा के आसपास या मानिकपुर मोड़ पर धर्मकांटा पर तौल कराने को कहा था लेकिन मध्य प्रदेश सीमा में तौल कराने के लिए ट्रक क्यों गया और किसके आदेश पर गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

chat bot
आपका साथी