दो शेरनियों की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती कराया गया

जागरण संवाददाता इटावा गुरुवार को इटावा सफारी पार्क के एक शेर की कोरोना पॉजिटिव ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:40 PM (IST)
दो शेरनियों की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती कराया गया
दो शेरनियों की तबीयत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती कराया गया

जागरण संवाददाता, इटावा : गुरुवार को इटावा सफारी पार्क के एक शेर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने व दूसरा संदिग्ध पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि सफारी प्रशासन अभी किसी भी रिपोर्ट की बात स्वीकार नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि आठ सैंपल शेरों के आज भेजे जा रहे हैं। लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शेरनी जेसिका व शेरनी गौरी को बीमार हालत में सफारी पार्क के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही है। बताया गया है कि शेरनी की किडनी में इन्फेक्शन की संभावना है। फिलहाल डाक्टरों को लगातार निगरानी करने के लिए कहा गया है। सफारी में अलर्ट के साथ-साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। जानवरों के पास जाने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ-साथ सभी कर्मचारियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कराई जा रही है। हवा से या किसी के द्वारा हो सकता है इन्फेक्शन शेरों के इन्फेक्शन की कई बार पेथालोजी जांच कर चुके डॉ. एससी गुप्ता ने बताया कि शेरों में कोरोना का इन्फेक्शन हो सकता है। यह या तो उनके पास जाने वाले किसी केयर टेकर के द्वारा हो सकता है अथवा यह भी संभावना है कि जब शेरों के सैंपल लिए गए हों तो उन्हें बेहोश किया जाता है उस समय पास जाने वाला केयर टेकर अगर संक्रमित है तो शेर भी संक्रमित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय कोरोना वायरस हवा में है। इसे एयर वार्न इन्फेक्शन कहा जा रहा है। जो किसी को भी कहीं भी हो सकता है। यह बात अलग है किसी को इन्फेक्शन कम हो अथवा किसी को इन्फेक्शन ज्यादा हो। इटावा सफारी पार्क के शेरों की कोरोना जांच के लिए आठ सैंपल भेजे गए हैं। अभी हमें रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जहां तक शेरनियों के बीमार होने की बात है तो थोड़ी बहुत बीमारी चलती रहती है।

केके सिंह, निदेशक इटावा सफारी पार्क

chat bot
आपका साथी