विभिन्न हादसों में दो की मौत, नौ घायल

जागरण संवाददाता इटावा सोमवार को जनपद में घटित विभिन्न हादसों में जहां दो लोगों की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:11 PM (IST)
विभिन्न हादसों में दो की मौत, नौ घायल
विभिन्न हादसों में दो की मौत, नौ घायल

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को जनपद में घटित विभिन्न हादसों में जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए।

पहली घटना तिजौरा के पास घटी जहां पर बाइक से बारात करने आए शिवम पुत्र विनोद 19 वर्ष निवासी नगला महासुख फीरोजाबाद जो बलरई के पास नगला सलहदी जा रहा था, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। विशुन सिंह पुत्र गोविद 55 वर्ष निवासी महावर ऊसराहार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

अनूप पुत्र चंद्र प्रकाश, मोहित पुत्र कृष्ण अवतार, नीटू पुत्र वीरेंद्र निवासी भरथना कार से जा रहे थे, तभी चितभवन के पास ट्रक ने टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे तीन युवक घायल हो गए। रंजना पत्नी रवींद्र वर्मा निवासी अकालगंज पैदल सड़क पर जा रही थी तथी ऑटो ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

अंशू पुत्र सतेंद्र कुमार निवासी जसवंतनगर, महावीर पुत्र बालमुखी, रमन पुत्र मनोज निवासी राजा का बाग बाइक से जा रहे थे तभी गोमती कोल्ड स्टोर के पास ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवादसूत्र, बकेवर के अनुसार : बिजौली नेशनल हाईवे पर इटावा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग घायल हो गये। ग्राम झलोखर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र मानसिंह अपने सहयोगी चालक सतीश कुमार पुत्र गंधर्व सिंह के साथ कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर लेकर ग्राम बिजौली के निकट जैसे ही पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। उपनिरीक्षक प्रशांत दुबे ने दोनों को महेवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी