ट्रक से टकराई बस के चालक सहित दो की मौत, 14 घायल

फोटो-5 से 8 संवाद सहयोगी सैफई (इटावा) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टिमरुआ कट के पास ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:53 PM (IST)
ट्रक से टकराई बस के चालक सहित दो की मौत, 14 घायल
ट्रक से टकराई बस के चालक सहित दो की मौत, 14 घायल

फोटो-5 से 8 संवाद सहयोगी, सैफई (इटावा) : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टिमरुआ कट के पास बुधवार की रात करीब दो बजे दिल्ली से गोंडा जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में बस चालक और एक यात्री की मृत्यु हो गई तथा परिचालक सहित 14 यात्री गंभीर घायल हो गए। बस में 65 यात्री सवार थे। सभी घायलों को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों का निश्शुल्क इलाज के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। मृतकों में बस चालक दिलीप शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला निवासी ग्राम अलीपुर, लालगंज अंजरा प्रतापगढ़ और एक यात्री है। यात्री की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई। दो घंटे तक आवागमन बंद रहने के बाद करीब चार बजे सामान्य हो सका। इस बीच एक लेन से ही वाहनों को धीमी गति से निकाला जा सका। यूपीडा के कर्मियों ने सैफई थाना पुलिस को सूचना दी, तब सभी घायलों को मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराने को भाग-दौड़ शुरू हुई। जानकारी होते ही एसएसपी डा. ब्रजेश कुमार सिंह, एसडीएम एन. राम, सीओ साधुराम, कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज कराने की व्यवस्था में जुटे रहे। घायल यात्रियों का कुलपति ने हाल जाना मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) रमाकांत यादव ने सभी घायल यात्रियों से मिलकर उनके इलाज की पूरी जानकारी ली। घायल यात्रियों के इलाज में लगे चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ से बात की। इस दौरान उनके साथ संयोजक कोविड-19 एवं नान कोविड अस्पताल डा. एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार, इमरजेंसी इंचार्ज डा. सोमेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे। मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती मरीज बस परिचालक किशन शुक्ला पुत्र काली प्रसाद शुक्ला निवासी देबिगांव बहलोलपुर गोंडा, समीना व उसकी मां नाजिमा पत्नी याकूब निवासी बेलसर थाना तरगंज जिला गोंडा, अरुण कुमार पुत्र परदेसी निवासी खरगूपुर, गोंडा, मनीष प्रजापति पुत्र गेंदालाल निवासी सीनाचपुर, थाना सदर, प्रतापगढ़, सूर्यमणि मिश्रा पुत्र हृदय प्रसाद निवासी राजगढ़ थाना रातेनगर, हुकुअली पुत्र मुंसी निवासी बेलिया, थाना बजरीगंज, गोंडा, भाईलाल पुत्र जगदेव निवासी धौलपुर, गोंडा, आनंद सिंह पुत्र दयाशंकर निवासी बाराबंकी, विष्णु यादव पुत्र सीताराम निवासी मोतीगंज, गोंडा, सुरेंद्र कुमार पुत्र सुखराम निवासी रानीगंज प्रतापगढ़, रबी सिंह पुत्र बद्री विशाल निवासी बाराबंकी, राजतराम पुत्र रामचरण निवासी सुकुल पुरवा, बहराइच, कृष्ण कुमार पुत्र अमरप्रसाद निवासी बहराइच।

chat bot
आपका साथी