ओवरलोडिग होने पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होगी

जागरण संवाददाता इटावा ओवर लोडिग की समस्या से जूझ रहे जिले में अब बेहतर आपूर्ति दिए जान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:30 PM (IST)
ओवरलोडिग होने पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होगी
ओवरलोडिग होने पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होगी

जागरण संवाददाता, इटावा : ओवर लोडिग की समस्या से जूझ रहे जिले में अब बेहतर आपूर्ति दिए जाने की कवायद शुरू हो गई है। संबंधित ट्रांसफार्मरों का लोड चेक कराया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर क्षमता वृद्धि कराए जाने के प्रबंध निदेशक स्तर से निर्देश दिए गए हैं। गर्मी बढ़ने की वजह से जिले में बिजली संकट बढ़ा है। गांवों में तो 10 से 12 घंटे कटौती हो रही है, जबकि शहर में भी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। पखवाडे़ भर से ओवर लोडिग की वजह से फाल्ट बढ़े हैं, जिससे रुक-रुककर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आठ से 10 घंटे बिजली गुल हो रही है। लगातार बढ़ते संकट के बाद लोगों के रोष को देखते हुए अब बिजली विभाग द्वारा मेंटीनेंस वर्क तेज कर दिया है। शहर से लेकर गांवों तक हर जगह ट्रांसफार्मरों पर लोड की जांच कराई जा रही है। अधिकांश में निर्धारित क्षमता से ज्यादा लोड मिल रहा है अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश का कहना है कि इससे हमें यह पता चल रहा है कि हर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ा हुआ है। बिजली चोरी से इन्कार नहीं किया जा सकता। जहां बड़ी कालोनियां हैं और वहां लोड ज्यादा है, ऐसे स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। ढीले और जर्जर तारों को भी बदलवाया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वे भी सहयोग करें, बिजली की चोरी न करें। अचानक लोड बढ़ने से ही फाल्ट की समस्या हो रही है। स्वयं प्रबंध निदेशक के स्तर से भी बिजली आपूर्ति को लेकर मानीटरिग कराई जा रही है। उनके स्तर से भी खामियों को दूर कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में बढ़ाई गई क्षमता - सात ट्रांसफार्मरों की क्षमता 150 केवीए से बढ़ाकर 250 केवीए की गई।

- दो ट्रांसफार्मरों की क्षमता 250 केवीए से बढ़ाकर 400 केवीए की गई।

- एक ट्रांसफार्मर की क्षमता 400 केवीए से बढ़ाकर 600 केवीए की गई।

chat bot
आपका साथी