डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

संवादसूत्र इकदिल भरथना रोड पर ग्राम चितभवन के आगे ग्राम संतोषपुर के पास बुधवार की रात ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:37 PM (IST)
डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

संवादसूत्र, इकदिल : भरथना रोड पर ग्राम चितभवन के आगे ग्राम संतोषपुर के पास बुधवार की रात ट्रैक्टर में तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसका साथी गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है। बुधवार की रात करीब 11 बजे 26 वर्षीय ट्रैक्टर चालक सौरभ कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम पोथी थाना सहायल जनपद औरैया ट्रैक्टर से जा रहा था। पीछे से आ रहे डंपर की जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर डंपर के नीचे दब गया। इससे सौरभ कुमार की दबकर मृत्यु हो गई और उसका साथी अतुल कुमार गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने 112 नंबर पुलिस को दी। इस पर सीओ सिटी दरवेश कुमार व थानाध्यक्ष रमेश सिंह पहुंचे। डंपर से दबे हुए चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। दुर्घटना की जानकारी देते हुए हरिओम ने बताया कि उनके रिश्ते में साला सौरभ करीब तीन दिन पहले उनके घर भरथना चौराहा गली नंबर 8 में आया था। बुधवार की रात भूसा लेने के लिए संतोषपुर घाट ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। उसके साथ में अतुल कुमार गंभीर घायल हो गया। उनके एक ही साला था, जिसकी शादी जयपुर से 2017 में हुई थी। उसकी पत्नी उमा का रो-रोकर बुरा हाल है। कोचिग जा रही छात्रा लोडर से घायल इटावा : जसवंतनगर थाना अंतर्गत ग्राम भांवलपुर के पास इस गांव की 18 वर्षीय दुर्गेश पुत्री लक्ष्मीनारायण साइकिल से घर से निकलकर कोचिग पढ़ने जा रही थी, तभी लोडर की टक्कर लगने से घायल हो गई। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------

कालेज जा रही छात्रा की लोडर टक्कर से मौत

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : कालेज जा रही साइकिल सवार छात्रा को लोडर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। जब उसको आयुर्विज्ञान विवि सैफई ले जाया जा रहा था, तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

ग्राम भावलपुर निवासी लक्ष्मीनारायन की 19 वर्षीय पुत्री दुर्गेश गुरुवार की सुबह सुघर सिंह डिग्री कालेज जाने के लिए घर से साइकिल से निकली थी। वह बीए फाइनल की छात्रा थी। वह जैसे ही हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी आगरा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन जब उसको सैफई ले जा रहे थे तो उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्गेश के दो बड़े भाई गुडडू व रामखिलाड़ी हैं। पिता लक्ष्मी नारायन प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं।

chat bot
आपका साथी