आज रहेगा लॉक डाउन, आवश्यक सेवाएं रहेंगी चालू

जागरण संवाददाता इटावा बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए शासन ने साप्ताि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:09 PM (IST)
आज रहेगा लॉक डाउन, आवश्यक सेवाएं रहेंगी चालू
आज रहेगा लॉक डाउन, आवश्यक सेवाएं रहेंगी चालू

जागरण संवाददाता, इटावा : बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए शासन ने साप्ताहिक लॉक डाउन लगाने का फैसला किया है। शनिवार की रात आठ बजे से ही लॉक डाउन शुरू हो गया। जो रविवार को दिन भर व रात भर रहकर सोमवार की सुबह सात बजे समाप्त होगा। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि शासन के आदेश को जारी कर दिया गया है। लॉक डाउन के पालन के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये व दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। रविवार को नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पहले दिन बाजार में नई व्यवस्था लागू शनिवार को बाजार में जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई दो शिफ्टों की व्यवस्था शुरू हो गई। हालांकि बाजार के व्यापारियों को दोपहर 12 बजे दुकानें खोलने में थोड़ी असुविधा का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन लोगों ने आदेश को माना। प्रात: 11 बजे से ही लोग दुकानों के आगे आकर बैठ गए थे। एक घंटे तक इंतजार करने के बाद दोपहर 12 बजे दुकानें खुली। वहीं फल, किराना व अन्य सामान की दुकानें दोपहर 12 बजे बंद हो गई थीं। हालांकि पहले दिन भीड़ भाड़ का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। बजाजा लाइन के डाक्टर आशीष दीक्षित का कहना था कि दुकानदारों को दुकान के बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ेगा। वहीं रवि अग्रवाल ने कहा कि महामारी को रोकना है तो थोड़े कष्ट सहने पड़ेंगे। कहारान पुल के दुकानदार विजय सिंह का कहना है कि समस्या तो है लेकिन क्या किया जाए मजबूरी भी है।

chat bot
आपका साथी