विचित्र बुखार से मां-बेटी सहित तीन की मौत

संवाद सहयोगी जसवंतनगर क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन में विचित्र बुखार से मां और बेटी सहित तीन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:07 PM (IST)
विचित्र बुखार से मां-बेटी सहित तीन की मौत
विचित्र बुखार से मां-बेटी सहित तीन की मौत

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन में विचित्र बुखार से मां और बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया। इसी गांव में सैकड़ा भर से ज्यादा मरीज बुखार की चपेट में बताए गए हैं। गांव के अतर सिंह जाटव की करीब 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं जिनका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बीती शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर उनकी 13 वर्षीय पुत्री शालिनी जो इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी उसकी भी मौत हो गई। तकरीबन एक ही समय में मां-बेटी की मौत की सूचना आते ही गांव में मातम छा गया। गांव में लगभग प्रत्येक घर में बुखार के मरीज इलाज करा रहे हैं। अधिकांश मरीज निजी चिकित्सालयों में भर्ती हैं या फिर वहां से दवाई ले रहे हैं। इन दो मौतों से गांव के लोगों में महामारी फैलने का डर व्याप्त हो गया है। मृतका के पति ने मौत का कारण डेंगू बुखार बताया है। उन्होंने कहा कि उनका एक 17 वर्षीय बेटा साहिल भी बुखार से पीड़ित है जिसका इलाज अभी आगरा में चल रहा है। गांव के कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी 50 वर्षीय पत्नी शांति देवी उनके भाई की 45 वर्षीय पत्नी मनोरमा 20 वर्षीय बेटी मिथलेश, 15 वर्षीय दीक्षा, 18 वर्षीय शिवानी सहित गांव में एक सैंकड़ा से अधिक लोग बच्चों से लेकर वृद्ध तक बुखार से पीड़ित हैं। जसवंतनगर के मोहल्ला लुधपुरा में उदयवीर सिंह की 13 वर्षीय पुत्री मधु की बुखार से मृत्यु हो गई। उसको सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे स्वजन मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाए। प्रशासन छिपा रहा डेंगू, मिले मुआवजा कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी अरुण यादव ने नगला अर्जुन गांव आकर मां-बेटी स्वजन को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासन विचित्र बुखार बताकर डेंगू को छिपा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की विचित्र बुखार से मृत हुए लोगों के स्वजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे, और सभी बीमार लोगों का समुचित उपचार कराए ऐसा न होने पर कांग्रेस धरना-प्रदर्शन करने पर विवश होगी।

chat bot
आपका साथी