चोरी के 40 मोबाइल फोन सहित तीन पकड़े

जासं इटावा सदर कोतवाली पुलिस ने टीटी तिराहा से तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए 40 मोबाइल फ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:43 PM (IST)
चोरी के 40 मोबाइल फोन सहित तीन पकड़े
चोरी के 40 मोबाइल फोन सहित तीन पकड़े

जासं, इटावा : सदर कोतवाली पुलिस ने टीटी तिराहा से तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए 40 मोबाइल फोन, उनकी पांच बैट्री सहित गिरफ्तार किया।

सीओ सिटी दरवेश कुमार ने बताया कि पुराना शहर चौकी प्रभारी कपिल चौधरी पचराहा पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर टीटी तिराहे से वेदांत शंखवार उर्फ विशू पुत्र ओमकार शंखवार निवासी तबेला लालपुरा, अमन पुत्र मुन्नालाल निवासी पंसारी टोला व विक्की उर्फ राज पुत्र शिव सिंह शाक्य निवासी लालपुरा को गिरफ्तार किया। तीनों नई उम्र के लड़के हैं और इनकी उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच है। आरोप है कि इन तीनों लड़कों ने 24 सितंबर की रात कटरा फतेह महमूद खां में प्रशांत जैन की सलोनी मोबाइल नाम से दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे हजारों रुपये कीमत के 40 मोबाइल फोन चुराए थे। पुलिस मौके पर जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों की तलाश कर रही थी। आरोपित इन मोबाइल फोन का सौदा करने के लिए टीटी तिराहे से कहीं जाने के लिए खड़े थे। पुलिस ने इनके पास से 40 मोबाइल फोन के अलावा, उनकी पांच बैटरी, पांच चार्जर और चोरी के 2490 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस पर हमला करने में दो पकड़े इटावा : सीओ सिटी दरवेश कुमार ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन प्रसाद वर्मा पुलिस बल के साथ बाइस ख्वाजा रोड पर भदावरी भैंस फार्म के सामने मुखबिर की सूचना पर पहुंचे थे। तभी बसंत कुमार शंखवार पुत्र धनीराम निवासी हीरापुरा थाना सैफई व सौरभ यादव पुत्र चरन सिंह निवासी गोरा दयालपुर थाना चौबिया को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों ने पुलिस बल पर फायर किया था, जिसमें पुलिस बल बाल-बाल बच गया।

------------

ओवरलोडिग में छह डंपर पकड़े

संवाद सहयोगी, सैफई : पुलिस ने इटावा-मैनपुरी मार्ग पर अवैध खनन व ओवरलोडिग करने वाले ट्रकों व डंपरों के खिलाफ चेकिग अभियान चलाया जिसमें छह ट्रक व डंपर पकड़ लिये गये इन सभी को सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इटावा-मैनपुरी हाईवे पर पुलिस चौकी हैंवरा पर चेकिग अभियान चलाया था। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में हैंवरा चौकी प्रभारी हेमंत कुमार सोलंकी ने रात भर चेकिग अभियान चलाया जिसमें छह डंपर पकड़े गये। उन्होंने बताया कि इन सभी को सीज कर दिया गया है। खनन विभाग द्वारा इन पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। यह चेकिग अभियान आगे भी चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी