घर के बाहर फेंकने वालों ने ही बेहोश कर लूटा था

संवादसूत्र बकेवर बुधवार की रात घर के बाहर आटो से युवक को फेंक जाने वाले युवक को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:53 PM (IST)
घर के बाहर फेंकने वालों ने ही बेहोश कर लूटा था
घर के बाहर फेंकने वालों ने ही बेहोश कर लूटा था

संवादसूत्र, बकेवर : बुधवार की रात घर के बाहर आटो से युवक को फेंक जाने वाले युवक को सोमवार को कस्बा लखना में ही वैन सवार लोग रुमाल सुंघाकर बेहोश कर ले गए थे। उस दिन वह कस्बा लखना में एटीएम से पैसा निकालने गया था। शुक्रवार को होश में आने पर युवक ने बताया उसका मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड वैन सवार लोगों ने ले लिया है। किदवईनगर मुहल्ले में रहने वाले रवि को बुधवार रात आटो सवार लोग उसके घर के बाहर बेहोशी की हालत में फेंक गए थे। वह सोमवार से घर से बिना बताए लापता था। स्वजन ने उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रवि ने बताया कि वह सोमवार को कस्बा बकेवर अपने मामा के घर से एटीएम से पैसे निकालने आया था। कस्बा चौराहे पर स्थित एटीएम से पैसा न निकलने पर वह कस्बा लखना आटो से चला गया। लखना में बाईपास चौराहे के पास स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने जा रहा था, तभी एक वैन में सवार कुछ लोग उसके पास आए और उससे किसी जगह का पता पूछने लगे। बाद में उन्होंने उसे वैन में बैठा लिया और उसके मुंह पर एक कोई रुमाल डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद से उसे नहीं पता कि वैन वाले उसे कहां ले गए अथवा कहां रखा। उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड भी वैन सवार लोगों ने ले लिया था। उसी के मोबाइल फोन से उसके मामा राजकुमार की पुत्री के मोबाइल फोन पर एक मैसेज भी आया था, जिसमें लिखा गया तुम्हारा भाई मेरे कब्जे में है। इस मैसेज के बाद ही मामा राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने रवि की गुमशुदगी दर्ज की थी। रवि मूल रूप से लुधियानी गांव का रहने वाला है। माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण वह अपने मामा राजकुमार के साथ ही कस्बा बकेवर के किदवईनगर में रहने लगा था। वह गुरुग्राम में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। तीन सितंबर को गुरुग्राम से बकेवर आया था। कार्यवाहक थानाध्यक्ष एसएसआई मोहम्मद कामिल ने बताया कि युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद पीड़ित की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी