इस वर्ष दोगुने किसानों को मिला खरीद केंद्र का फायदा

गौरव डुडेजा इटावा प्रदेश सरकार का गेहूं खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना में 1975 रुपये

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:09 PM (IST)
इस वर्ष दोगुने किसानों को मिला खरीद केंद्र का फायदा
इस वर्ष दोगुने किसानों को मिला खरीद केंद्र का फायदा

गौरव डुडेजा, इटावा प्रदेश सरकार का गेहूं खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना में 1975 रुपये प्रति क्विंटल का रेट किसानों के लिए इस वर्ष मुफीद साबित हुआ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष गेहूं खरीद केंद्रों पर दोगुने किसानों का गेहूं खरीदा गया है। पिछले वर्ष की बात करें तो 8700 किसानों का गेहूं खरीदा गया था। जो इस वर्ष आंकड़ा बढ़कर 15900 पर पहुंच गया। गेहूं खरीद भी पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग डेढ़ गुना अधिक हुई है। पिछले वर्ष 40900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी। इस वर्ष 21 जून तक 64632 मीट्रिक टन की खरीद की गई। मंगलवार को गेहूं खरीद का अंतिम दिन था। मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान

मंगलवार को नई मंडी स्थित गेहूं खरीद केंद्रों पर किसान ट्रैक्टरों से अपना गेहूं लेकर पहुंचे। यहां पर चार खरीद केंद्र चल रहे थे। जिनमें दो मार्केटिग विभाग के, एक पीसीएफ का व एक मंडी समिति का केंद्र था। सुबह से ही एक-एक करके किसान खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे थे। किसान प्रदीप सिंह निवासी डुडहा ने बताया कि वे 35 क्विंटल गेहूं लेकर सोमवार को आए थे लेकिन बारदाना न होने के कारण खड़े रहे। आज केंद्र पर बारदाना आया तब गेहूं तुलना शुरू किया गया। किसान यदुवीर सिंह यादव ने बताया कि वे भी अपना गेहूं लेकर आए हैं। उनका गेहूं की तौल हो गई है। हालांकि सोमवार को बारदाना केंद्र पर नहीं था। खरीद केंद्र प्रभारी मार्केटिग अजय कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तक छह किसानों से 156 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। इस केंद्र पर अब तक लगभग 25000 क्विटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

भरथना मंडी में भी दो खरीद केंद्रों खाद्य विभाग व मंडी समिति के केंद्र पर एक-दो किसान ही ट्रैक्टरों से गेहूं लेकर आए। दोपहर तक करीब 200 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी थी। अंतिम दिन होने के कारण किसान कम मात्रा में नजर आए।

--------------------

इस वर्ष लगभग 15900 किसानों से गेहूं खरीदा गया है। जो पिछले वर्ष से 8700 किसानों से की गई खरीद की अपेक्षा बहुत ज्यादा है। अब तक कुल 64632 मीट्रिक टन गेहूं किसानों का खरीदा जा चुका है। किसानों को गुमराह किया गया मंगलवार को कांग्रेस द्वारा सहकारी संघ बसरेहर, बहादुरपुर गेहूं खरीद केंद्रों पर खरीद न होने को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने 22 जून तक किसानों से गेहूं खरीद केंद्रों पर अपना गेहूं ले जाकर बेचने को कहा था। जनपद के सभी गेहूं खरीद केंद्र 15 जून से बंद चल रहे हैं। कहीं पर कोई खरीद नहीं की जा रही है। बारदाना न होने के नाम पर किसानों को गुमराह किया गया। जबकि हकीकत यह है कि सभी क्रय केंद्रों की आइडी लॉक कर दी गई। उन्होंने मांग की कि गेहूं क्रय करने की तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी जाए। इस अवसर पर तरुण यादव, राम कुमार सविता, प्रेमकांत यादव, महरवान सिंह यादव, सुरेश यादव, रवि यादव, सौरभ यादव, विमल कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत सिंह कठेरिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी