जीवन रक्षक वार्डों में बिना रुकावट के आक्सीजन सप्लाई होगी

संवाद सहयोगी सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के 27 हजार 780 लीटर लिक्विड क्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:41 PM (IST)
जीवन रक्षक वार्डों में बिना रुकावट के आक्सीजन सप्लाई होगी
जीवन रक्षक वार्डों में बिना रुकावट के आक्सीजन सप्लाई होगी

संवाद सहयोगी, सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के 27 हजार 780 लीटर लिक्विड क्षमता वाले सेंट्रल आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमाकान्त यादव ने कहा कि 27 हजार 780 लीटर लिक्विड क्षमता वाले दो सेन्ट्रल आक्सीजन प्लांट के बन जाने से संभावित किसी प्रकार की कोविड-19 लहर तथा अन्य जरूरी जीवन रक्षक वार्डों में बिना रूकावट आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस नये सेन्ट्रल आक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त पीएम केयर्स फंड से स्थापित 1000 लीटर क्षमता वाले आक्सीजन उत्पादन संयंत्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित 1000 लीटर क्षमता वाले दो आक्सीजन उत्पादन संयंत्र से नियमित तथा बिना रुकावट के सभी जरूरी लाइफ सेविग वार्डों जिसमें आइसीयू, एनआइसीयू, सर्जिकल आइसीयू, पीडियाट्रिक आइसीयू तथा आपरेशन थियेटर में लगातार आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त गंभीर रोगियों के इलाज तथा सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए आक्सीजन चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगा। कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि भविष्य में यदि कोविड की संभावित तीसरी लहर आती है तो ऐसे में विश्वविद्यालय में स्थापित आक्सीजन प्लांट बेहद उपयोगी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर संयोजक कोविड एवं नान कोविड अस्पताल डा. एसपी सिंह, संयोजक पैरामेडिकल डा. पीके जैन, प्रभारी कोविड चिकित्सालय डा. अनिल शर्मा, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, वित्त नियंत्रक विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी आक्सीजन प्लांट डा. मनोज कुमार, फैकेल्टी मेम्बर डा. आईके शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केबी अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर सहायक अभियन्ता केपी सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी