वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं

जागरण संवाददाता इटावा वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है। शहर के सभी लोगों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:52 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं
वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं

जागरण संवाददाता, इटावा : वैक्सीन लगवाने से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है। शहर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। यह बात नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके साबितगंज में मंगलवार को लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में कही। इस अवसर पर एक कदम सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर पूर्व वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद खालिद की सातवीं पुण्य तिथि पर उनके साबितगंज स्थित आवास पर लगाया गया था। शिविर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, सचिव नवनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान, सदस्य मोहम्मद फारिक मौजूद रहे। शिविर में 18 साल से ऊपर व 45 वर्ष से ऊपर के करीब 78 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मेडिकल केयर यूनिट पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के भवन पर स्पेशल महिला एवं अभिभावक बूथ लगाया गया। स्पेशल महिला बूथ में 58 महिलाओं ने शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगवाई। इन सभी को रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डा. केके सक्सेना, सचिव हरीशंकर पटेल ने दो-दो मास्क वितरित किये। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, हेल्थ को-ऑर्डिनेटर नूतन कुमार मिश्रा, राजेश, मनोज तिवारी, सुनील कुमार, भानुप्रताप सिंह मौजूद रहे। 781 लोगों को टीके लगाये गये उदी : वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत बढ़पुरा विकास खंड के 20 गांवों में सोमवार व मंगलवार को 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 781 लोगों को टीके लगाये गये। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विनोद शर्मा व कार्यक्रम प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि सोमवार को ग्राम पुरावसावन, पुरा मंशाराम, सिकंदरपुर, डूंडपुरा, पहाड़पुरा, पूठनसोफा, झबरापुरा, झरना व नगला चौहान में 407 लोगों को टीका लगाया गया जबकि सीएचसी पर 21 लोगों को टीका लगा। मंगलवार को ग्राम पृथ्वीपुरा, नगला हरीराम, चंदरपुरा, देवीपुरा, हरचंदपुरा, नगला इंद्रजीत, पड़ुआ, अड्डा वीरबल, रूरा, असवा कछार में 332 लोगों को टीका लगाया गया। 11 लोगों को सीएचसी उदी पर टीका लगा।

chat bot
आपका साथी