कस्बा हुआ जलमग्न,नाला भरभरा कर ढहा

संवादसूत्र अहेरीपुर लगातार दो दिन से हो रही बारिश से कस्बा जलमग्न हो गया है। ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:04 PM (IST)
कस्बा हुआ जलमग्न,नाला भरभरा कर ढहा
कस्बा हुआ जलमग्न,नाला भरभरा कर ढहा

संवादसूत्र, अहेरीपुर : लगातार दो दिन से हो रही बारिश से कस्बा जलमग्न हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गांवों में पानी भर गया है जिससे सफाई अभियान की पोल खुल गई है। लगातार वर्षा से कस्बा टापू बन गया है। वहीं नाला भरभरा कर ढह गया। कस्बा के होली तालाब से देवरिया तालाब, गोशाला वाला तालाब, देवी तालाब एक हो गए तथा जल निकासी के लिए विगत वर्ष उप जिलाधिकारी भरथना नम्रता सिंह द्वारा जिधर से नाला जल निकासी हेतु धन मंजूर किया गया था उसे न बनाकर ग्राम प्रधान द्वारा उल्टा नाला का निर्माण करा दिया गया। यह नाला भी इस वर्षा का एक दंश भी नहीं झेल सका और वह गोशाला के पास भरभरा कर ढह गया। बकेवर मार्ग भी जलमग्न हो जाने से तालाब के किनारे रह रहे कन्हैया बाल्मीक, रामदास बाल्मीक, हरिओम कठेरिया, वेद प्रकाश कठेरिया, कमलेश कठेरिया, धीरेंद्र, श्याम बाबू तथा शिववीर भदौरिया, रविद्र पाल, निजाम खान के घर डूबने की कगार पर हैं। बाल्मीक परिवार अपने घर छोड़कर विद्यालय में रहने को मजबूर हो गए हैं। क्षेत्र के ग्राम बीरपुर, बिहारीपुर, जगमोहनपुर, मुकटपुर में भी तालाबों का पानी घरों में भरने लगा तथा रास्ता भी अवरुद्ध हो गए। बाजरा की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान शिव कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि जुताई व बीज का खर्च बढ़ गया और फसल पिछड़ जाएगी।

--------------------

बारिश से कच्चा मकान गिरा, परिवार बेघर

संवाद सूत्र, बरालोकपुर : विकासखंड बसरेहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरालोकपुर में 2 दिन से हो रही बारिश में एक कच्चा मकान गिर पड़ा। इससे परिवार बेघर हो गया। राजीव कुमार पुत्र छोटेलाल शाक्य गुरुवार सुबह बारिश होने के कारण बच्चों सहित कच्चे मकान में बैठा था तभी कच्चे मकान पर रखा छप्पर सरकने लगा। वह बच्चों समेत बाहर निकल आया और बारिश रुकने का इंतजार करने लगा तभी थोड़ी देर में कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। उसका परिवार बाल-बाल बच गया। राजीव ने बताया कई बार प्रधान से आवास की मांग की परंतु आज तक उन्हें आवास नहीं मिला उनके पिता छोटेलाल ने भी कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन करके अपनी जिदगी काट दी परंतु उन्हें आज तक आवास नहीं मिला। क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चंद प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेखपाल लाल बहादुर को दी। लेखपाल ने बताया कच्चे मकान के गिरने की जानकारी उन्हें मिली है। रिपोर्ट प्रेषित कर आवास दिलाने की कोशिश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी