डेंगू व मलेरिया की सूचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम

जागरण संवाददाता इटावा लाइन पार क्षेत्र के सुंदरपुर वार्ड के तहत आने वाले अड्डा पाय में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:22 AM (IST)
डेंगू व मलेरिया की सूचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम
डेंगू व मलेरिया की सूचना पर पहुंची चिकित्सकों की टीम

जागरण संवाददाता, इटावा : लाइन पार क्षेत्र के सुंदरपुर वार्ड के तहत आने वाले अड्डा पाय में वायरल बुखार से पीड़ित मरीज डेंगू की संभावना से भयभीत हो गए। लोगों ने सीएमओ को फोन पर जानकारी दी। सीएमओ ने डा. विनोद शर्मा की टीम को वार्ड में भेजा। टीम ने वहां पर लोगों की जांचकर दवा दी।

इससे पूर्व टीम ने अड्डा पाय में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की जांच की। इनकी प्लेटलेट्स कम पाई गईं जिसकी दवा दी गई। जांच में सपना 28, चंद्र शेखर 55, विट्टन श्री 42, श्याम सिंह 69 के साथ उपासना 19 वर्ष भी वायरल की चपेट में पाई गईं। स्वास्थ्य टीम को डेंगू का कोई भी मरीज नहीं मिला। डा. विनोद शर्मा ने बताया कि वायरस के हमले से प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं जो दवा लेने से ठीक हो जाती हैं। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद व हरविलास व संजीव ने मरीजों का परीक्षण करके दवाओं का वितरण कराया।

chat bot
आपका साथी