अरविद पुल की शेष बची दीवार भी गिरी

जागरण संवाददाता इटावा शहर के रेलवे रोड पर स्थित अरविद पुल की शेष बची दीवार शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:00 PM (IST)
अरविद पुल की शेष बची दीवार भी गिरी
अरविद पुल की शेष बची दीवार भी गिरी

जागरण संवाददाता, इटावा : शहर के रेलवे रोड पर स्थित अरविद पुल की शेष बची दीवार शुक्रवार को मूसलाधार बारिश होने के कारण ढह गई। पुल का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। गुरुवार को पुल पर मरम्मत का कार्य किया गया था और हल्के वाहनों को निकाला जा रहा था। मरम्मत कार्य ठीक ढंग से न होने की वजह से शुक्रवार को बारिश में बाकी बचा हिस्सा भी ढह गया। पुल के ऊपर भी बिजली की हाईटेंशन लाइन का पोल लगा हुआ है और साइड में ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ था। बिजली विभाग ने हालांकि ट्रांसफार्मर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। फिर भी इसको लेकर खतरे की संभावना बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका ने एक सप्ताह में पुल की मरम्मत पूरी कराने को कहा था लेकिन 9 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। अभी नहीं टला खतरा अरविद पुल का खतरा अभी टला नहीं है। नगर पालिका ने पुल की गिरी दीवार के सहारे सड़क पाइप लाइन को ठीक करने के लिए खोदी गई मिट्टी को निकाल कर सड़क पर ही लगा दिया है। जिससे पुल पर अधिक भार हो गया है। शेष बची सड़क कभी भी धंसक सकती है। लोगों का कहना है कि इस पुल की दीवार जल्द बनाई जाए अन्या शेष बची सड़क भी धंसक सकती है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व चेयरमैन के प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने बताया कि पुल की पानी की पाइप लाइन को बदलवा दिया गया है। पुल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसे नया बनाया जाएगा। बारिश कम होने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी