बारिश ने पालिका की पोल,नगर की सड़कें बनीं तालाब

संवाद सहयोगी जसवंतनगर बारिश होने से नगर की रेलमंडी अहीरटोला मोहन की मड़ैया राम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:55 PM (IST)
बारिश ने पालिका की पोल,नगर की सड़कें बनीं तालाब
बारिश ने पालिका की पोल,नगर की सड़कें बनीं तालाब

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : बारिश होने से नगर की रेलमंडी, अहीरटोला, मोहन की मड़ैया, रामलीला मार्ग, तथा कचौरा मार्ग सहित अधिकतर सड़कें तालाब बन गईं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को डेढ़ से दो फीट पानी में अपने घुसकर आवागमन करना पड़ा। नगर की अधिकतर सड़कों का यही हाल है, जिससे कई दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है। बीते पखवारे बारिश होने पर इसी तरह के बदतर हालात हुए थे लेकिन नगरपालिका ने इस ओर कोई तबज्जो नहीं दी। अधिकतर लोगों ने पालिका में बृहद पैमाने पर भ्रष्टाचार होने से नालियों और नालों की सफाई न होने से यह दुर्दशा बताई। परेशान हैं दुकानदार रेलवे ओवरब्रिज समीप के स्थित सुधीर कुमार व राजपाल यादव और अन्य दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। गनेश यादव कहते हैं कि निर्मित नाले व नालियों की जलनिकासी सही नहीं होने की वजह से हर बारिश में ज्यादातर यही हाल होता है। लोगो के घरों में घुसे पानी से सामान को सुरक्षित रख पाने में काफी मुश्किल होती है। पानी की निकासी ही सही नहीं जौनी यादव बताते हैं कि पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नही है। नाला चौक होने से सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है। रामऔतार यादव, विकास सिंह कहते हैं कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से आम जनता परेशान हैं लेकिन प्रशासन को इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जबकि हर साल नाला-नालियों की सफाई पर लाखों रुपये व्यय प्रदर्शित किया जाता है। उच्चाधिकारी भी नहीं देते ध्यान सभासद सत्यवीर सिंह यादव कहते है कि सबसे ज्यादा परेशानी पैदल व साइकिल सवारों को होती है। सुबह स्कूल जाते समय बच्चे गिर जाते हैं जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। काफी संख्या में ग्रामीण बाजार आते है। आए दिन उच्चाधिकारी भी गुजरते हैं, इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगी व जलभराव से संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी