छात्रवृत्ति पाकर मेधावियों के चेहरे खिले

जागरण संवाददाता इटावा सेंट मेरी इंटर कालेज संस्था के प्रति समर्पित और बच्चों की जान की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:39 AM (IST)
छात्रवृत्ति पाकर मेधावियों के चेहरे खिले
छात्रवृत्ति पाकर मेधावियों के चेहरे खिले

जागरण संवाददाता, इटावा : सेंट मेरी इंटर कालेज संस्था के प्रति समर्पित और बच्चों की जान की खातिर अपने जीवन का बलिदान देने वाले फादर इसहाक जेकब के त्याग और समर्पण के भाव का अनुसरण करके ही सेंट मेरी कालेज निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। यह उद्गार सेंटमेरी इंटर कालेज में फादर इसहाक जेकब के 26वें वार्षिक बलिदान दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेंट थॉमस मेडिकल एंड एजूकेशनल सोसायटी के प्रेसीडेंट फादर थामस इजिकाड ने व्यक्त करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 29 अक्टूबर 1994 को सेंट मेरी के फादर इसहाक जेकब ने एक हादसे के दौरान बच्चों को बचाने की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसअ वसर पर फादर थामस इजिकाड, प्रिसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर बिन्सन, वाइस प्रिसिपल सिस्टर नव्या व हैड मिस्ट्रेस सिस्टर मरली ने इंटर की कॉमर्स टॉपर रोजलिन्ड अगेस्टिन 98.4 प्रतिशत अंक को स्मृति चिन्ह व 5001 रुपये की फादर इसहाक मेमोरियल स्कालरशिप, निमित छुगानी 97.2 प्रतिशत को स्मृति चिन्ह व 3001 रुपये की स्कालरशिप व इंटर साइंस की टॉपर दीक्षा कुमारी 96.6 प्रतिशत को फादर इसहाक जेकब स्कालरशिप 2001 रुपये के साथ हिन्दी में सर्वाधिक 97 अंक प्राप्त करने पर मंजू अग्रवाल मेमोरियल स्कालरशिप 1100 रुपये व कालेज की वरिष्ठ शिक्षिका उमा यादव ने हिन्दी में सर्वाधिक अंक आने पर दीक्षा कुमारी को 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया। फादर थामस इजिकाड ने विनीत लाल व उनकी टीम द्वारा संपादित सेंटमेरी कालेज की एनुअल मैगजीन मरीना का अनावरण किया।

chat bot
आपका साथी