उपजिलाधिकारी की सूझबूझ से मासूम की जान बची

संवाद सहयोगी भरथना उपजिलाधिकारी की सूझबूझ से 15 माह की मासूम की जान बच गई। तहसील क्षे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:17 PM (IST)
उपजिलाधिकारी की सूझबूझ से मासूम की जान बची
उपजिलाधिकारी की सूझबूझ से मासूम की जान बची

संवाद सहयोगी, भरथना : उपजिलाधिकारी की सूझबूझ से 15 माह की मासूम की जान बच गई। तहसील क्षेत्र के ग्राम नागरीय लोलपुर निवासी नाहर सिंह की 15 माह की बच्ची अंशिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान अचानक अंशिका का पैर फिसल गया और घर के बाहर बने तालाब में गिर पड़ी। बच्ची को तालाब में गिरता देख वहां मौजूद उसके स्वजन ने तालाब में कूदकर बच्ची को बाहर निकाला। उक्त घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी हेम सिंह तथा नायब तहसीलदार विशाल सिंह को मिली तो उन्होंने ग्रामीणों तथा बच्ची के स्वजन की मदद से उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा पहुंचवाया, जहां पर तुरंत डाक्टरों की टीम बच्ची के इलाज में जुट गयी और उसकी जान बच गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उसके माता पिता के साथ उसे भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी