कोरोना संकट से एचआइवी मरीजों का ग्राफ गिरा

जासं इटावा विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई की ओर से टीबी अस्पताल मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:56 PM (IST)
कोरोना संकट से एचआइवी मरीजों का ग्राफ गिरा
कोरोना संकट से एचआइवी मरीजों का ग्राफ गिरा

जासं, इटावा : विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई की ओर से टीबी अस्पताल में संगोष्ठी हुई। सीएमओ डा. भगवान दास ने बताया कि जनपद में आईसीटीसी कार्यरत केंद्रों पर एचआईवी जांच एवं परामर्श का कार्य प्रत्येक ब्लाक में कराया जा रहा है। साथ ही जनपद के 10 निजी अस्पतालों में एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में भी जांच की रही है। कोरोना संकट के कारण धनात्मकता दर में कुछ कमी आई है। लेकिन विभाग द्वारा पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों की एचआईवी जांच कराई जा सके। जिला एड्स कार्यक्रम नोडल डा. बीएल संजय ने बताया कि जनपद में 11 आईसीटीसी केंद्र कार्यरत हैं। साथ ही जो व्यक्ति एचआईवी धनात्मक निकलते हैं, उनको सैफई मेडिकल कालेज में स्थापित एआरटी केंद्र में उपचार के लिए संदर्भित किया जाता है, जहां उनको निश्शुल्क दवाएं दी जाती हैं। एआरटी सेंटर में पंजीकृत 1493 एड्स पाजिटिव लोगों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले दो सालों से कोई भी गर्भवती स्त्री एड्स पाजिटिव नहीं पाई गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत एचआईवी जांच की जा रही है। जिला एड्स कार्यक्रम प्रबंधक साक्षी तिवारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पीपीटीसीटी से संबंधित सभी सुविधाएं ससमय प्राप्त होती रहें, इसके लिए अहाना परियोजना की प्रोजेक्ट अफसर रीनू यादव द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहा है। उन्होंने बताया 2021-22 में अब तक 50 लोग एचआईवी पाजिटिव पाए गए। वर्ष 2011 से 2021 तक जनपद में कुल 2761 लोग एचआईवी संक्रमित हुए। संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद टीबी अस्पताल में एड्स के प्रति जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। संगोष्ठी में डा. उमेश, डा. सोहम गुप्ता, अभिषेक कुमार, सौरभ तिवारी, कंचन तिवारी, •ालिा एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत समस्त केंद्रों के परामर्शदाता, मरीज एवं उनके साथ आये हुए तीमारदार, टीवी हास्पिटल एवं क्लीनिक के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी