नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से लाखों की ठगी

संवादसूत्र बकेवर आयुर्विज्ञान विवि सैफई में नौकरी दिलाने के बहाने तीन सगे भाईयों ने एक यु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:41 PM (IST)
नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से लाखों की ठगी
नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से लाखों की ठगी

संवादसूत्र, बकेवर : आयुर्विज्ञान विवि सैफई में नौकरी दिलाने के बहाने तीन सगे भाईयों ने एक युवती से एक लाख 42 हजार रुपये और सोने की ज्वैलरी ही नहीं ठगी बल्कि उसका मानसिक शोषण कर मारपीट भी की। पीड़ित युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

कस्बा के आदर्श नगर नगला बनी निवासी ज्योति यादव पत्नी अभिषेक यादव के मुताबिक दो वर्ष पूर्व किसी माध्यम से उसका संपर्क कस्बे के पटेल नगर निवासी प्रवीण कुमार तिवारी उर्फ मृदुल, उसके भाई सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ सत्यम व विनीत तिवारी उर्फ छोटू पुत्रगण अशोक तिवारी से हुआ। इन तीनों भाईयों का परिचय अपने परिवार से करवाया। इसी बीच तीनों भाईयों ने 30 नवंबर 2019 को उसको प्रलोभन दिया कि वे उसकी नौकरी आयुर्विज्ञान विवि सैफई में लगवा देंगे, जहां वेतन के रूप में 45 हजार रुपये मिलेंगे। तीनों भाईयों ने उससे लखनऊ चलने को कहा। नौकरी मिलने के झांसे में वह तीनों भाईयों के साथ लखनऊ चली गई। वहां प्रवीण तिवारी ने आनशोध संस्थान के सचिव अवनीश तिवारी से मुलाकात कराई। अवनीश तिवारी ने भी उसको भरोसा दिलाया कि प्रवीन उर्फ मृदुल और उसके भाई उसको नौकरी दिलवा देंगे। जब बात पैसे की आई तो प्रवीण तिवारी ने 1.80 लाख रुपये नकद तथा 1.70 लाख रुपये नियुक्त पत्र मिलने के बाद की डिमांड रखी। छह महीने की ट्रेनिग के पश्चात सैफई अस्पताल में स्थायी नियुक्त होने, सैलरी फिलहाल 27 हजार रुपये और स्थाई होने पर 45 हजार रुपये व आवास का झांसा दिया। इस पर उसके पिता दयाशंकर निवासी ओमनगर करहल मैनपुरी को भरोसा हो गया। इसी भरोसे में आकर उसने 1.42 लाख रुपये का इंतजाम कर कागजात भी दिए। इसके अलावा गारंटी के तौर पर सोने के आभूषण आरोपितों को दे दिए। ज्योति यादव ने बताया कि पांच दिसंबर 2019 को सैफई ब्लाक में कोर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति का लेटर दिया गया और बताया गया कि आनशोध संस्थान ट्रेनिग करवाएगा और आयुर्विज्ञान विवि सैफई में स्थायी नियुक्ति मिलेगी। जब नौकरी नहीं मिली और पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है, तो उसने दी गई नकदी व ज्वैलरी मांगी। इस पर आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। ज्योति ने आरोप लगाया कि आरोपित भाईयों ने उसे अगवा कर जबरन घर पर रखा और मानसिक शोषण किया। किसी तरह उनके चंगुल से मुक्त हुई। उसको जान से मारने व तेजाब फेंकने की धमकी भी दी गई है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती का प्रार्थना पत्र मिला उसकी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी