जिले में नही रहा रेल रोको आंदोलन का असर

जागरण संवाददाता इटावा संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर सोमवार को रेल रोको आंदोलन विफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:06 PM (IST)
जिले में नही रहा रेल रोको आंदोलन का असर
जिले में नही रहा रेल रोको आंदोलन का असर

जागरण संवाददाता, इटावा : संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर सोमवार को रेल रोको आंदोलन विफल हो गया। आंदोलनकारी किसी भी ट्रेन को नहीं रोक पाये। दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पर किसान सभा के प्रांतीय मंत्री का. मुकुट सिंह पहुंचे लेकिन उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर ही पुलिस ने रोक दिया। इस अवसर पर मुकुट सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही है। 11 माह से किसान आंदोलित है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह राजपूत, जिला मंत्री नरेंद्र शाक्य, प्रेमशंकर यादव, किसान यूनियन के राजीव, आलोक यादव, प्रवीण, इंद्रपाल, यूपीएमएसआरए के जाय मुखर्जी शामिल थे। संवादसूत्र, ऊसराहार : पुलिस ने सोमवार को किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नाथूराम यादव को उनके घर खरगुआ मे ही रोक लिया। नाथूराम ने बताया उन्हें व उनके साथी किसान नेता वैद्य विश्राम सिंह को घर पर ही रोक लिया गया है, वहीं भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता को भी ऊसराहार में ही रोक लिया गया। भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, महासचिव अश्वनी शाक्य, ब्लाक अध्यक्ष अरूण यादव, ब्लाक उपाध्यक्ष रामू शाक्य ने ऊसराहार मे तहसीलदार ताखा जगदीश सिंह को ज्ञापन सौंपा। संवाद सहयोगी भरथना : किसानों द्वारा पूर्व में घोषित रेल रोको आंदोलन के चलते सोमवार सुबह से ही भरथना-साम्हों रेलवे स्टेशन पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम, तहसील हरिश्चंद्र व नायब तहसीलदार विशाल सिंह, थाना प्रभारी केएल पटेल, कस्बा चौकी प्रभारी दर्शन सोलंकी सहित भारी

पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस बल की तैनाती के चलते कोई भी किसान नेता रेलवे स्टेशन के आसपास फटक नहीं पाया।

chat bot
आपका साथी