झमाझम बारिश से शहर हुआ सराबोर

जागरण संवाददाता इटावा रविवार को सुबह बीते 24 घंटों में समूचे जनपद में औसतन आठ मिमी बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:34 PM (IST)
झमाझम बारिश से शहर हुआ सराबोर
झमाझम बारिश से शहर हुआ सराबोर

जागरण संवाददाता, इटावा : रविवार को सुबह बीते 24 घंटों में समूचे जनपद में औसतन आठ मिमी बारिश रिकार्ड की गई। तापमान सुबह न्यूनतम 26 तो दोपहर में अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में करीब चार बजे तक 18 से 20 किमी की स्पीड से हवा चलने से निचले क्षेत्र का जलभराव काफी हद तक कम हुआ। बीते पांच दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, इससे सड़क मार्ग काफी प्रभावित हुए हैं जिससे आवागमन काफी मुसीबत भरा हो गया है। शाम को करीब आधा घंटा तक झमाझम बारिश होने से शहर फिर से कई जगह जलभराव का शिकार हो गया।

बीते सात दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है, बीते शनिवार को सारा दिन मौसम साफ रहने के बाद देर शाम को बारिश हुई तो इसी तरह रविवार को यह हालात रहे। तेज हवा चलने तथा कई बार सूरज की चमक तेज होने से निचले क्षेत्र का जलभराव काफी कम हुआ था लेकिन शाम साढ़े पांच से छह बजे के मध्य झमाझम बारिश होने से फिर से जलभराव के हालात हो गए। पानी की समुचित निकासी न होने से शहर का अधिकांश हिस्सा जलभराव का शिकार हो जाता है। इससे आवागमन काफी हद तक प्रभावित हो जाता है। सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन सवारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

कृषि मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि अभी जिस तरह के हालात बने हुए उससे आगामी सप्ताह तक कभी हल्की कभी तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आकाश में बादल में हर समय छाए रहेंगे। यदाकदा तेज हवा और बिजली की गर्जना होगी इसलिए सभी लोग सजगता बरतें।

chat bot
आपका साथी