शहर को जाम से नहीं मिल रही है निजात

जागरण संवाददाता इटावा शहर को जाम से निजात नहीं मिल रही है यह हालात तब हैं जब कोविड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:20 PM (IST)
शहर को जाम से नहीं मिल रही है निजात
शहर को जाम से नहीं मिल रही है निजात

जागरण संवाददाता, इटावा : शहर को जाम से निजात नहीं मिल रही है यह हालात तब हैं जब कोविड-19 महामारी के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल नहीं खुले हैं। बुधवार को शास्त्री चौराहा से श्रीगुरुतेग बहादुर ओवरब्रिज तक सारा दिन हालात बदतर रहे। शहर में ऑटो वालों की धमाचौकड़ी और सड़कों पर कारोबार जाम का सबब बना हुआ है।

शास्त्री चौराहा और रेलवे बजरिया की ओर से तथा रोडवेज बस स्टेशन से काफी संख्या में वाहनों का आवागमन ओवरब्रिज होकर बरेली हाईवे पर होने से हर समय व्यस्तता रहती है। शास्त्री चौराहा और बस स्टैंड तिराहा के मध्य ओवरब्रिज तिराहा पर ऑटो वालों की धमाचौकड़ी से अक्सर जाम के हालात रहते हैं। दूसरी ओर इन दिनों ओवरब्रिज तिराहा तथा ओवरब्रिज के मध्य बीएसए कार्यालय के सामने खाली परिसर में गर्म कपड़ों का बाजार सजाए जाने से काफी लोग बाजार में खरीदारी करने आ रहे है। इसके अलावा कई लोगों ने अपना कारोबार सड़क तक फैला रखा है। इससे सारा दिन जाम से बदतर हालात रहे।

chat bot
आपका साथी