स्वजनों ने डांटा तो घर से निकल भागा बालक

घर वालों के डांटने से क्षुब्ध होकर आठ साल का बालक घर से भाग निकला। उसको बकेवर चौराहे पर तैनात महिला सिपाही व उसके साथी ने सजगता से पकड़ कर उसके घर वालों को बुलाकर सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:56 PM (IST)
स्वजनों ने डांटा तो घर से निकल भागा बालक
स्वजनों ने डांटा तो घर से निकल भागा बालक

संवादसूत्र, बकेवर : घर वालों के डांटने से क्षुब्ध होकर आठ साल का बालक घर से भाग निकला। उसको बकेवर चौराहे पर तैनात महिला सिपाही व उसके साथी ने सजगता से पकड़ कर उसके घर वालों को बुलाकर सौंपा। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरारी निवासी बृज किशोर का 8 वर्षीय पुत्र रोहित रविवार को घर वालों के डांटने से नाराज होकर घर से चुपचाप भाग निकला था। वह हाईवे पर करीब 10 किमी पैदल चलता हुआ बकेवर आ गया। कस्बा के चौराहे से होता हुआ शाम करीब सात बजे लखना की तरफ जाने लगा। तभी बकेवर कस्बा के चौराहे पर ड्यूटी दे रही महिला सिपाही हीरेश की नजर बालक पर पड़ी तो उन्होंने साथ ड्यटी दे रहे लखना चौकी के सिपाही रमन के सहयोग से बालक को दौड़कर रोक लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता बताया। तब महिला सिपाही ने बालक से उसके घर वालों का मोबाइल नंबर पूछकर तुरंत उसके घर वालों को कॉल कर सारी बात बताई। कुछ ही देर में बिरारी से बालक के माता पिता बकेवर कस्बा के चौराहे पर पहुंचे। बेटे को सकुशल पाया तो खुशी से आंखों में चमक आ गई।

chat bot
आपका साथी