केंद्र व राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को खोजकर निखार रहीं

जागरण संवाददाता इटावा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की जनपद स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:19 PM (IST)
केंद्र व राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को खोजकर निखार रहीं
केंद्र व राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को खोजकर निखार रहीं

जागरण संवाददाता, इटावा : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की जनपद स्तरीय ग्रामीण बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता स्टेडियम में संपन्न हुई। इसका शुभारंभ सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें। राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को खोजकर निखारने का कार्य किया जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास व व जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव ने उनको सम्मानित किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राज कुमार, राहुल उपाध्याय, धीरेन्द्र कुमार, धीरज यादव, अतुल कुमार, विकास कुमार तथा विभागीय कनिष्ठ सहायक राजीव त्रिपाठी एवं पीआरडी जवानों सुरेंद्र राजपूत, पंची लाल, गिरेंद्र आदि ने सहयोग प्रदान किया। संजीव राजपूत जिलाध्यक्ष भाजपा, सुबोध तिवारी, अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, सीपू चौधरी, चक्रेश जैन, मुकेश यादव, मनीषा शुक्ला, शिवाकांत चौधरी, विमल भदौरिया सांसद प्रतिनिधि भगवान सिंह पोरवाल आदि उपस्थित रहे।

------

100 मीटर दौड़ साकेत ने जीती

एथलेटिक्स, कुश्ती व भारोत्तोलन की विधाओं में विकास खंड स्तर पर विजयी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में साकेत प्रथम, सत्यव्रत द्वितीय, सौरभ तृतीय, 400 मीटर दौड में अंकुश तिवारी प्रथम, प्रिस यादव द्वितीय, विकास भदौरिया तृतीय, 800 मीटर दौड में आशीष कुमार प्रथम, रवि द्वितीय, अजय तृतीय, 1500 मीटर दौड में मोहित प्रथम, शोभित द्वितीय, आशीष तृतीय, 3000 मीटर दौड में समोद प्रथम, बलराम सिंह द्वितीय, अमित यादव तृतीय रहे।

गोला फेंक में निर्भय सिंह प्रथम, धर्मेंद्र भदौरिया द्वितीय, भोला सिंह तृतीय, लंबीकूद में जगवीर सिंह प्रथम, विवेक यादव द्वितीय, रिषीकांत तृतीय रहे तथा कुश्ती में 42 किग्रा में आशू यादव प्रथम, आकाश द्वितीय, 50 किग्रा में असलम अली प्रथम, अमन शर्मा द्वितीय, 58 किग्रा में गौरव प्रथम, दीपू द्वितीय, 66 किग्रा में अभिनय प्रथम, कल्याण सिंह द्वितीय, 84 किग्रा में जयकृष्ण प्रथम, दीपक द्वितीय रहे। भारोत्तोलन में 50 किग्रा में जितेन्द्र सिंह प्रथम, सुमित द्वितीय, 62 किग्रा में अमन प्रथम, अनीस द्वितीय, 77 किग्रा में अभिनय प्रथम, विकास कुमार द्वितीय, 85 किग्रा में गोविन्द प्रथम, राधे द्वितीय, 96 किग्रा में निखिल यादव प्रथम, धर्मेन्द्र भदौरिया द्वितीय रहे।

इसी प्रकार बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड में दीपशिखा प्रथम, शिवानी यादव द्वितीय, दीपाली तृतीय, 400 मीटर दौड में ममतेश प्रथम, शशि प्रभा द्वितीय, नेहा राजावत तृतीय, 800 मीटर दौड़ में शालिनी प्रथम, नेहा द्वितीय, दीप्ती तृतीय, 1500 मीटर दौड में दीपशिखा प्रथम, शालिनी द्वितीय, गौतमी तृतीय, लंबीकूद में नेहा प्रथम, उपासना द्वितीय, शशिप्रभा तृतीय, गोलाफेंक में अनामिका शर्मा प्रथम, दीपी सिंह द्वितीय, पूनम तृतीय रहीं।

कुश्ती 38 किग्रा में शिवानी प्रथम, खुशबू द्वितीय, 46 किग्रा में प्रियालक्ष्मी प्रथम, रमा द्वितीय, 55 किग्रा में पल्लवी प्रथम, खुशबू द्वितीय, 63 किग्रा में पूनम प्रथम, साध्वी द्वितीय रहीं एवं भारोत्तोलन में 44 किग्रा में शशि प्रभा प्रथम, शिवानी द्वितीय, 53 किग्रा में सौम्या प्रथम, प्रियालक्ष्मी द्वितीय, 63 किग्रा में पूनम प्रथम, पल्लवी द्वितीय तथा 67 किग्रा में रोहिणी प्रथम, मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बालक व बालिकाओं की बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग में कबड्डी में जसवंतनगर 10 प्वाइंट के साथ विजेता तथा बढ़पुरा 9 प्वाइंट से उपविजेता रही, विधा वालीबाल में सिसहाट जसवंतनगर 15 प्वाइंट से विजेता तथा मुड़ैना भरथना 13 प्वाइंट से उपविजेता रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कबड्डी में पुरावली महेवा 24 प्वांइट से विजेता व गनियावर चकरनगर 7 प्वाइंट से उपविजेता रही एवं विधा वालीबाल में गनियावर चकरनगर विजेता 12 प्वाइंट से विजेता तथा महेवा 08 प्वाइंट से उपविजेता रही।

chat bot
आपका साथी