मोबाइल फोन न खरीदा तो बालक ने लगा ली फांसी

संवादसूत्र बकेवर सराय इलाही गांव में एक 13 वर्षीय बालक ने अपने घर में खूंटी के सहारे र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:22 PM (IST)
मोबाइल फोन न खरीदा तो बालक ने लगा ली फांसी
मोबाइल फोन न खरीदा तो बालक ने लगा ली फांसी

संवादसूत्र, बकेवर : सराय इलाही गांव में एक 13 वर्षीय बालक ने अपने घर में खूंटी के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह अपने पिता से मोबाइल फोन लेने के लिए पैसों के लिए जिद कर रहा था। पिता द्वारा पैसे न दिए जाने पर नाराज हो गया। पिता ने दो दिन पहले बीस हजार रुपये में बकरे बेचे थे। इस रकम से ही मोबाइल फोन लेने के लिए पिता पर दबाव बना रहा था। वह चार बेटियों के बीच अकेला बेटा था। मजदूर विनोद दोहरे के पुत्र लवकुश ने बुधवार की रात फांसी लगाई। गुरुवार की सुबह जब छोटी बेटी कमरे में गई तो उसने भाई को खूंटी के सहारे रस्सी से लटका देखा। विनोद की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। लवकुश सबसे छोटी बेटी राजकुमारी से बड़ा था। घर पर विनोद की पत्नी रामा देवी और सबसे छोटी पुत्री मौजूद थी। विनोद घर के बाहर आबादी वाली जगह पर रात को लेटता है। घर में एक ही कमरा बना हुआ है, जिसमें लवकुश रात में सोने के लिए गया था। कमरे के बाहर छप्पर में उसकी मां और बहन लेटी थी। बकरों के बिकने से मिले 20 हजार रुपये मांगने को लेकर बुधवार रात को झगड़ने के बाद वह सोने चला गया था। पिता ने मोबाइल फोन दिलवाने के लिए रुपये देने से इन्कार कर दिया था। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर सिंह मौके पर पहुंचे और बालक के शव को उतरवाया। बताया कि लवकुश मोबाइल फोन के लिए माता-पिता से झगड़ा था। इच्छा पूर्ति न होने के गुस्से में उसने खुदकुशी कर ली। बताते हैं विनोद दोहरे ने दो दिन पहले अपने कुछ बकरे बीस हजार रुपये में बेचे थे। ये रकम बैंक में जमा कराकर उसकी स्लिप लवकुश को दिखाकर पत्नी को दे दी थी। भरथना के एमएसके विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाला लवकुश इन्हीं रुपयों से एंड्रायड मोबाइल फोन लेना चाह रहा था।

chat bot
आपका साथी