डिवाइडर से बाइक टकराई, किसान की मौत

संवादसूत्र इकदिल नेशनल हाईवे पर श्वेता डेयरी के सामने रविवार की शाम करीब सात बजे बके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:30 PM (IST)
डिवाइडर से बाइक टकराई, किसान की मौत
डिवाइडर से बाइक टकराई, किसान की मौत

संवादसूत्र, इकदिल : नेशनल हाईवे पर श्वेता डेयरी के सामने रविवार की शाम करीब सात बजे बकेवर से इटावा की ओर जा रहे बाइक सवार किसान की डिवाइडर से टकराने से मृत्यु हो गई।

49 वर्षीय संजीव कुमार तिवारी पुत्र प्रताप सिंह तिवारी निवासी विकास कालोनी भाग दो पक्का बाग इकदिल को डिवाइडर से टकराने पर गंभीर हालत में आसपास के दुकानदारों ने देखा था। इसकी सूचना मिलते ही थाना पुलिस और चचेरा भाई मनोज पुत्र सत्यनारायण उनको जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने बताया कि घायल की अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण रास्ते में ही मृत्यु हो गई है। मृतक के बड़े भाई राजवीर तिवारी ने बताया कि संजीव ग्राम खरगूपुरा थाना बकेवर खेतों में धान की रोपाई देखने के लिए गया था। शाम होते ही गांव से अपने घर विकास कालोनी भाग-दो आ रहा था। वह अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्र छोड़ गया है। ट्रेन की चपेट में आकर मौत इटावा : फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत विजयनगर निवासी सूरज कुमार पुत्र कृष्णलाल ट्रक की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए थे। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दूसरी तरफ सहसों थाना अंतर्गत पांडरी वाले मंदिर के पास स्कूटी सवार आशा देवी पत्नी अर्जनेश व उसकी पुत्री दीपांशी उर्फ खुशबू निवासी नगला भगत जसवंतनगर बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गई। बाइक फिसलने से किसान घायल जसवंतनगर : ग्राम पुल के नगला निवासी किसान हृदेश कुमार पुत्र गीतम सिंह यादव बाइक से घर लौट रहे थे। छिमारा मार्ग पर पहुंचे, तभी बाइक फिसल गई और वह दूर तक घिसटते चले गए। इससे उनके सिर और चेहरे में गंभीर चोट गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उनको मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई भिजवाया गया। हालत गंभीर बताई गई है।

chat bot
आपका साथी