प्रशासन ने जबरन तुड़वाया आमरण अनशन

संवादसूत्र इकदिल ब्लाक इकदिल का निर्माण शुरू कराने को लेकर आर-पार का संकल्प लेकर मि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:30 PM (IST)
प्रशासन ने जबरन तुड़वाया आमरण अनशन
प्रशासन ने जबरन तुड़वाया आमरण अनशन

संवादसूत्र, इकदिल : ब्लाक इकदिल का निर्माण शुरू कराने को लेकर आर-पार का संकल्प लेकर मिशन इकदिल ब्लाक के तत्वावधान में विगत एक दशक से संघर्षरत मिशन संयोजक बीते चार दिन से ब्लाक महेवा क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में स्थित मंदिर परिसर में आमरण अनशन पर थे। बीते शुक्रवार को अफसर अनशन समाप्त कराने में नाकाम रहे तो रात में बलपूर्वक अनशनकारी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर अनशन समाप्त करा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ब्लाक इकदिल से जुड़ने वाली 50 ग्राम पंचायतों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया है। शनिवार को सुबह इसकी जानकारी मिली तो सपा नेता एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, कौमी महफ्फुज कमेटी संयोजक खादिम अब्बास, वरिष्ठ स्वंतत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, अधिवक्ता वीरपाल कठेरिया सहित काफी लोग जिला अस्पताल पहुंचे। मिशन संयोजक दीपक राज ने बताया कि बीते दिवस एसडीएम भरथना विजयशंकर तिवारी तथा डीडीओ दीनदयाल वर्मा ने स्वास्थ्य का हवाला देकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हुए। इससे एक दिन पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने भी धरना खत्म कराने की कोशिश की थी लेकिन साफ मना कर दिया था। बीती रात करीब 11 बजे एसडीएम भरथना, सीओ सिटी काफी पुलिस बल के साथ आए, फोर्स ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया। कई ग्रामीणों ने विरोध किया तो फोर्स ने सभी को भगा दिया। सभी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निदा करते हुए हर संभव सहयोग का वादा करके उत्साहवर्धन किया। सह संयोजक डा. सुशील सम्राट व ग्राम प्रधान सुरजीत तिवारी ने बताया कि प्रशासन ने जिस तानाशाही से धरना खत्म करवाया है उससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए हैं। अब जल्द ही और अधिक उत्साह के साथ सत्याग्रह शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी