ऑक्सीजन सिलिडर को लेकर घूम रहे मरीजों के तीमारदार

संवाद सहयोगी सैफई कोरोना कॉल में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और उनके स्वज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:38 PM (IST)
ऑक्सीजन सिलिडर को लेकर घूम रहे मरीजों के तीमारदार
ऑक्सीजन सिलिडर को लेकर घूम रहे मरीजों के तीमारदार

संवाद सहयोगी, सैफई : कोरोना कॉल में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और उनके स्वजनों की पीड़ा खत्म होना तो दूर कम भी होने का नाम नहीं ले रही है। अव्यवस्थाओं के बीच इलाज को तरसते और तड़पते लोगों को हकीकत में न इलाज मिल पा रहा है न ही सहारा। अपना ऑक्सीजन सिलिडर लेकर कोई स्वजन वार्ड में भर्ती करा रहा है तो कोई भर्ती कराने के लिए दर-दर भटक रहा है। शनिवार को दैनिक जागरण की टीम ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में पहुंचकर हकीकत जानना चाही तो एक मामला सामने आया। इटावा जिला अस्पताल से रेफर होकर देशराज अपने 72 वर्षीय पिता राजनारायण को ऑक्सीजन सिलिडर के सहारे स्ट्रेचर पर लिटाकर विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने होल्डिग एरिया में जाने की सलाह दी, जब देशराज पुरानी बिल्डिग के तीसरे नंबर फ्लोर पर पहुंचा तो वहां पर तैनात स्टाफ ने बेड खाली न होने का हवाला देकर वापस लौटा दिया। देशराज ने दैनिक जागरण को बताया की उसके पास छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर है। करीब 2 घंटे तक ऑक्सीजन चलेगी खुद लेकर आया है। अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। वापस घर ले जा रहे हैं। पिता की जान बच जाएगी तो ठीक है। नहीं तो जो होगा वह ऊपर वाला ही करेगा, रोता हुआ वहां से चला गया। इसी प्रकार एटा जिले से आए हुए मरीज के स्वजन कहते हैं चार दिन से अधिक समय हो गया है। मेरा मरीज होल्डिग एरिया में एडमिट है। अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। तब तक वार्ड से स्टाफ द्वारा कहा गया है कि अगर मरीज को ऑक्सीजन की कमी होती है तो यह सिलिडर ले जाओ और प्लांट से स्वयं भरवाकर लाओ, इसलिए मरीज को बचाने के लिए हम सिलिडर वार्ड में ले जा रहे हैं। आगरा जनपद के रहने वाले मरीज के स्वजन कहते हैं कि मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता है। अभी वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी। सिलिडर प्लांट से भरवा कर ला रहे हैं। उसके बाद मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे। मरीजों को समुचित इलाज दिलाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

सुरेश चंद्र शर्मा

रजिस्ट्रार

chat bot
आपका साथी