किसानों को बताए जल संरक्षण के उपाय

संवादसूत्र बकेवर नाबार्ड द्वारा जल संरक्षण एवं जलागम परियोजना का कार्यक्रम दूसरे दिन लवेदी क्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:28 PM (IST)
किसानों को बताए जल संरक्षण के उपाय
किसानों को बताए जल संरक्षण के उपाय

संवादसूत्र, बकेवर : नाबार्ड द्वारा जल संरक्षण एवं जलागम परियोजना का कार्यक्रम दूसरे दिन लवेदी क्षेत्र के ग्राम नंदगवां में किया गया। इसमें रियेक्ट संस्था ने किसानों को प्रशिक्षण देते हुए जल संरक्षण के उपाय बताए।

जल संरक्षण एवं जलागम परियोजना के तहत संस्था के परियोजना समन्वयक प्रद्युम्न कुमार गुप्ता ने बताया कि जल संरक्षण करने से पौधारोपण व तालाब में समय-समय पर साफ-सफाई कराना, पानी को बदलते रहना व सिचाई में पानी का प्रयुक्त करना भी होता है। अभियंता अंकित राजपूत ने कहा कि गांवों में बकरी पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन भी करना चाहिए जिससे स्वरोजगार मिल सके। जब महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह बनाकर सिलाई, कढाई, मशरूम उत्पादन, पापड़ बनाने का काम किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है।

जलछाजन विशेषज्ञ मंगल सिंह राजपूत ने कहा कि जल संचयन से किसानों को लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रशिक्षण में किसानों को अन्य तरह की जानकारी दी गई। इस मौके पर सुपरवाइजर बंटी चौहान, योगेश परिहार के अलावा अन्य किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी